पटना : सिक्योरिटी एजेंसी संचालक का हत्यारा गिरफ्तार, बकाया पैसे को लेकर विवाद में दिया वारदात को अंजाम
पटना : बिहार में राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके के ताहिर लेन रोड नंबर- 16 में सीआईएस (कमांडो इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी) कंपनी के संचालक कामेश्वर सिंह (38) की शनिवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस हत्या मामले में शूटर को गिरफ्तार कर लिया […]
पटना : बिहार में राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके के ताहिर लेन रोड नंबर- 16 में सीआईएस (कमांडो इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी) कंपनी के संचालक कामेश्वर सिंह (38) की शनिवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस हत्या मामले में शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान राम तिवारी के रूप में हुई है और वह मूल रूप से आरा जिले का रहने वाला बताया जाता है.
पुलिस के मुताबिक कामेश्वर सिंहकीहत्या करने वाला अपराधी उसी की कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड था. उसने बकाया पैसा को लेकर हुए विवाद में इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने जब इलाके का सीसीटीवी खंगाला तो मामले में अहम सुराग मिले. इसके बाद पटना पुलिस ने देर रात राम तिवारी को गिरफ्तार कर लिया.
मालूम हो कि पटना में शनिवार को एक निजी सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाले कामेश्वर सिंह को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्यारे ने इस वारदात को पटना के गर्दनीबाग इलाके में अंजाम दिया था. इस मर्डर केस को पुलिस ने चुनौती के तौर पर लिया और रिकॉर्ड समय में हत्यारे को दबोच लिया.