VIDEO : CM नीतीश कुमार ने राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान की उतारी आरती

पटना : रामनवमी के मौके पर डाकबंगला चौराहा के पास आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झांकियों का आनंद लिया. साथ ही उन्होंने झांकियों में राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान का रूप धरे बच्चों का अभिवादन करते हुए उनकी आरती भी की. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2018 11:00 PM

पटना : रामनवमी के मौके पर डाकबंगला चौराहा के पास आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झांकियों का आनंद लिया. साथ ही उन्होंने झांकियों में राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान का रूप धरे बच्चों का अभिवादन करते हुए उनकी आरती भी की. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विधायक नितिन नवीन मौजूद थे.

जानकारी के मुताबिक, शाम साढ़े सात बजे ही मुख्यमंत्री डाकबंगला चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये थे. वह घंटे भर से ज्यादा समय तक यहां रहे और झांकियों का आनंद लिया. इस दौरान उन्होंने कई झांकियों को सम्मानित भी किया. झांकियों में श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान का रूप धरे बच्चों का अभिवादन करते हुए उन्होंने उनकी आरती भी की. मुख्यमंत्री के मंच के सामने से गुजर रहे झांकी में शामिल लोग पूरे जोश के साथ ‘जय श्री राम’ का नारा लगा रहे थे.

डाकबंगला चौराहे पर रामनवमी का आयोजन पिछले 36 सालों से किया जा रहा है. रविवार के हुए इस आयोजन में शहर की 40 झांकियां शामिल हुईं. सभी झांकियों में महाकाव्य रामायण के अलग-अलग प्रसंगों को मनमोहक तरीके से दर्शाया गया था. झांकियों को देखने के लिए सड़क की दोनों तरफ सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा थी. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद, विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, पीएचईडी मंत्री बिनोद नारायण झा, मेयर सीता साहू, विधायक नीतिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया, एमएलसी संजय म्यूख समेत अन्य सभी नेता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version