बिहार : लालू के घर पहुंचे भाजपा के ”शत्रु”
पटना : चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को सजा होने के दूसरे दिन रविवार को पटना साहिब से भाजपा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा उनके घर पहुंचे. शाम छह बजे सिन्हा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके पुत्र एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव से मुलाकात की. राजद नेता […]
पटना : चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को सजा होने के दूसरे दिन रविवार को पटना साहिब से भाजपा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा उनके घर पहुंचे.
शाम छह बजे सिन्हा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके पुत्र एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव से मुलाकात की. राजद नेता और भाजपा सांसद के एक करीबी ने शत्रुघ्न सिन्हा को लालू प्रसाद का दोस्त और इस मुलाकात को शिष्टाचार के रूप में की मुलाकात बता रहे हैं.
गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को राजद प्रमुख से रांची स्थित रिम्स में जाकर मुलाकात की थी. भाजपा सांसद ने न्याय व्यवस्था में पूरी आस्था जताते हुए राजद सुप्रीमो से कहा था कि उन्हें ऊपरी अदालत में न्याय जरूर मिलेगा. उनकी यहमुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इधर, रांची में लालू प्रसाद व पटना में उनके परिवार से शत्रुघ्न सिन्हा की मुलाकात को
लेकर राजनीतिक हलको में तहर-तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं.