बिहार : पिता के भरोसे तेजस्वी ने राजनीति में इंट्री की : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की राजनीति में इंट्री फिल्मी स्टाइल में हुई. उन्होंने क्रिकेट में पहले अपनी किस्मत आजमायी. पिता की के नाम पर वह टी 20 तक गये. पर खेलने का कभी मौका नहीं मिला. इसे देखते हुए राजद […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की राजनीति में इंट्री फिल्मी स्टाइल में हुई. उन्होंने क्रिकेट में पहले अपनी किस्मत आजमायी. पिता की के नाम पर वह टी 20 तक गये.
पर खेलने का कभी मौका नहीं मिला. इसे देखते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने राजनीति में इंट्री करा दी. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि अपने पिता की विरासत के भरोसे तेजस्वी ने राजनीति में प्रवेश किया.
अब तक उनकी अपनी पहचान नहीं बनी है. लोग यहीं जानते हैं कि वह लालू प्रसाद के पुत्र हैं. उनको सफल तब माना जाता जब वह अपने पिता के राजनीति के क्षेत्र को छोड़ अन्य क्षेत्र में सफल होते. तेजस्वी को लगा कि बिहार में आपके पिता की बनी बनायी राजनीतिक जमीन ही सुरक्षित है.
उनका यह कहना कि वह बिहार के हालात के कारण राजनीति में आये, अगर ऐसी बात है तो उनको यह भी बताना चाहिए कि बिहार की राजनीतिक हालात कहां खराब थी? यहां नीतीश कुमार सीएम हैं और उनके शासनकाल में बिहार विकास कर रहा है. सच तो यह है कि हालात आपके खराब थे. 2010 के चुनाव में 24 सीट पर आपकी पार्टी सिमट गयी थी. यदि नीतीश कुमार साथ नहीं देते तो जीरो पर आउट हो जाते.
नीतीश कुमार की बदौलत दोनों भाइयों को विधानसभा देखना नसीब हुआ. संजय सिंह ने कहा कि राजद की राजनीति में अलग पहचान है घपला, गड़बड़ी, गोलमाल, घोटाला की.