बिहार : जिन्हें एनसीसी के बारे में पता नहीं वे पीएम पद का सपना देख रहे : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जिस कांग्रेस ने 1950 से 1977 तक 27 साल में देश के संविधान को 42 बार बदला और उसकी मूल भावनाओं से छेड़छाड़ की, उसके अध्यक्ष राहुल गांधी को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने पूर्वजों का इतिहास पलटना चाहिए. उनकी दादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 7:42 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जिस कांग्रेस ने 1950 से 1977 तक 27 साल में देश के संविधान को 42 बार बदला और उसकी मूल भावनाओं से छेड़छाड़ की, उसके अध्यक्ष राहुल गांधी को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने पूर्वजों का इतिहास पलटना चाहिए.
उनकी दादी इंदिरा गांधी ने एक संशोधन से देश पर आपातकाल थोपा था. लोकतंत्र को मूर्छित किया था. राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने बेसहारा मुस्लिम महिला शाहबानो को गुजारा भत्ता पाने से वंचित कर दिया था. जिन्हें एनसीसी के बारे में भी पता नहीं है, वे प्रधानमंत्री पद का सपना देख रहे हैं.
मोदी ने एक अन्य ट्वीट कर कहा कि अविभाजित बिहार के जिन सरकारी खजानों से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी हो रही थी, उसकी जानकारी तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को दिये जाने के बावजूद उन्होंने न जांच करायी, न संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. बल्कि गरीब जनता के पैसे की लूट में शामिल अफसरों को बचाते भी रहे. घोटाले की 80 फीसद राशि राजनीतिज्ञों-अफसरों तक पहुंचती थी.
सीबीआई की विशेष अदालत के ताजा फैसले में कही गयीं इन बातों का राजद के पास कोई जवाब नहीं है. चारा घोटाला बिहार की राजनीति को कलंकित करने वाला सबसे काला अध्याय था.

Next Article

Exit mobile version