बिहार : 24 घंटे विमान परिचालन शुरू, बेंगलुरु व मुंबई सेवा भी शुरू, फ्लाइटों की संख्या बढ़ कर हुई 41

पटना : रात 1.20 में जयप्रकाश नारायण पटना एयरपोर्ट पर जेट की पुणे से पटना फ्लाइट 9W3539 लैंड हुई. देर रात की इस पहली उड़ान को पानी के फव्वारे से सलामी दी गयी. इसी के साथ पटना एयरपोर्ट पर विमानों का 24 घंटे परिचालन शुरू हुआ. यह फ्लाइट संख्या 9W3540 बन कर रात 2.45 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 8:36 AM
पटना : रात 1.20 में जयप्रकाश नारायण पटना एयरपोर्ट पर जेट की पुणे से पटना फ्लाइट 9W3539 लैंड हुई. देर रात की इस पहली उड़ान को पानी के फव्वारे से सलामी दी गयी. इसी के साथ पटना एयरपोर्ट पर विमानों का 24 घंटे परिचालन शुरू हुआ. यह फ्लाइट संख्या 9W3540 बन कर रात 2.45 में पटना से पुणे के लिए उड़ी, जो वहां सुबह 5.05 में पहुंचेगी. दिवाकालीन शिफ्ट (सुबह छह बजे से रात नौ बजे) में चलनेवाली सेवाओं की तुलना में यह सेवा सस्ती है और पुणे के लिए एयर टिकट का बेस प्राइस केवल 4399 रुपये है.
बेंगलुरु व मुंबई सेवा भी शुरू
रविवार से पटना एयरपोर्ट से बेंगलुरु व मुंबई के लिए भी नई सेवाओं की शुरुआत हुई. जेट एयरवेज की पटना बेंगलुरु फ्लाइट 9W141 सुबह 10.50 बजे बेंगलुरु से पटना के लिए उड़ी और दोपहर 1.25 में पटना आयी. दोपहर 1.55 बजे यह फ्लाइट संख्या 9W141 बन कर वापस बेंगलुरु के लिए उड़ी और 4.30 में वहां पहुंची. दोपहर 11.30 बजे मुंबई से फ्लाइट संख्या 9W179 पहुंंची और 12 बजे यह फ्लाइट संख्या 9W180 बन कर मुंबई के लिए उड़ी. पटना मुंबई सेवा सप्ताह में केवल एक दिन रविवार को जायेगी, जबकि पटना पुणे सेवा सप्ताह में छह दिन (रविवार से शुक्रवार तक) और पटना बेंगलुरु सभी सात दिन चलेगी.
फ्लाइटों की संख्या अब बढ़ कर हो गयी 41
पटना एयरपोर्ट से परिचालित होनेवाले विमानों की संख्या रविवार से बढ़ कर 41 हो गयी. इसमें 39 नियमित जबकि दो केवल रविवार को चलनेवाली साप्ताहिक फ्लाइट है.
शाम सात से एक बजे तक चलती रही पैसेंजर डिलाइट
देर रात की पहली सेवा का इस्तेमाल करनेवाले यात्रियों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी की तरफ से पटना एयरपोर्ट पर बेहतरीन व्यवस्था की गयी थी.
इसके लिए शाम सात बजे से पैसेंजर डिलाइट कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने वहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्य प्रस्तुत किया. एयरपोर्ट टर्मिनल के गेट पर खड़े अधिकारी व स्कूली बच्चों ने टर्मिनल भवन के भीतर आने जाने वाले यात्रियों का स्वागत गुलाब फूल देकर किया. यह डिलाइट कार्यक्रम रात 1.20 में पहली फ्लाइट के लैंडिंग तक चलता रहा और पुणे से पटना आनेवाले और वहां जाने वाले सभी यात्रियों का स्वागत एयरपोर्ट प्रबंधन ने फूल से किया.
डबल शिफ्ट में काम करने लगा सेटअप
रविवार से केवल एक रात्रिकालीन विमान सेवा शुरू हुई है, लेकिन एटीसी और सीएनएस से लेकर फायर सर्विस और सीआइएसएफ तक सभी की डबल शिफ्ट शुरू हो गयी है. एटीसी ने अपने 32 कर्मियों में से कुछ को नाइट शिफ्ट में लगाया है जबकि फायर ब्रिगेड ने दिन के साथ साथ रात की पाली में भी 12 कर्मियों को वहां नियुक्त कर दिया है. सीएनएस ने अबाधित कम्युनिकेशन और तकनीकी सुविधाएं प्रदान करने के लिए अपने कुछ कर्मियों को रात्रिकालीन शिफ्ट में लगाया है.
सीआईएसएफ के 46 अतिरिक्त जवानों की तैनाती
पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाये रखने के लिए रात्रिकालीन शिफ्ट में परिचालन शुरू करने के साथ ही सीआईएसएफ जवानों की संख्या बढ़ा कर दोगुनी करने का निर्णय लिया गया है. इसके जवानों और अधिकारियों की संख्या 200 थी, जो बढ़ा कर 300 हो गयी है. रविवार से रात्रिकालीन शिफ्ट में 46 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version