पटना : बिहार में सोमवार को सड़क से सदन तक दो मुद्दे छाये रहे. पहला भागलपुर में हिंदू नववर्ष पर आयोजित जुलूस में दो समुदायों की हिंसक घटना में आरोपित केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत को गिरफ्तार किये जाने का मामला और दूसरा भोजपुर जिले में पत्रकार की हत्या को लेकर आरोपित की गिरफ्तारी का मामला. इस संबंध में एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल ने सोमवार को कहा कि अर्जित शाश्वत चौबे की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अपने पुराने स्टैंड पर ही कायम है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जिस-जिस के खिलाफ साक्ष्य मिला है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अर्जित शाश्वत चौबे को गिरफ्तार किये जाने के सवाल पर एडीजी ने कहा कि जिन-जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है और प्रमाण मिला है, उन सभी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई होगी.
पत्रकार हत्याकांड की जांच में सीआईडी जुटी
भोजपुर जिले में पत्रकार की वाहन से कुचल कर हत्या किये जाने के मामले में एडीजी मुख्यालय का कहना है कि जांच के लिए भोजपुर जिले के डीएसपी सदर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है. सीआईडी की टीम को वहां जांच के लिए भेजा गया है. एफएसएल की टीम को भी भेजा गया है. प्राथमिकी में नामजद आरोपित की गिरफ्तारी कर ली गयी है. सुनियोजित हत्या के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.