पटना : सदन में गृह विभाग के बजट चर्चा केदौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेआज गुस्से में नेताप्रतिपक्ष तेजस्वीयादव कोडांटलगाते हुए कहाकि बाबू सुनो, बाबू सुनो, आपकी आकांक्षा भी दंगा भड़काने की है. नीतीश कुमार ने तेजस्वीयादव को औरंगाबाद के मामले को सदन में उठाये जाने पर कहा किऐसे अफवाह को सदन में मत उठाइये. आपका राजनीतिक करियर लंबा है, ऐसे मुद्दों पर बयान देने से बचिए.
तेजस्वी यादव के दंगा वाले आरोपों के जवाब मेंमुख्यमंत्री नीतीशकुमार ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि यदि आप कम्युनल हार्मोनी में विश्वास रखते हैं, तो सुन लीजिए, ऐसी बातों को बोलने से बचिये. वहां पूरा प्रयास हो रहा है. कंट्रोल किया जा रहा है. सुन लो बाबू, हम इस तरहसुनीसुनायीबाताेंपर बहस नहीं करते हैं. वहां पर डीआइजी,आइजी और बाकी प्रशासन को लगाया गया है. सारी परिस्थितियों पर नजर बनायीगयी है. आपलोग सदन के अंदर अफवाह को लेकर नहीं आये इससे दंगा भड़काता है. प्रभारी गृह मंत्री के बोलने के दौरान तेजस्वी के टोके जाने पर भड़के नीतीश कुमार ने उसके बाद यह जवाब दिया.