22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सदन से लेकर सोशल मीडिया तक को राजद ने बनाया मैदान-ए-जंग, राबड़ी ने भी कोसा

पटना : लालू प्रसाद को सजा होने के कुछ घंटे बाद ही उनके छोटे पुत्र एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा बुलायी गयी बैठक ने पार्टी में संजीवनी का काम कर दिया है. जनता तक यह संदेश पहुंचाया जा रहा है कि राजद बैकफुट पर नहीं फ्रंट पर रहेगा. सरकार को घेरने के लिए […]

पटना : लालू प्रसाद को सजा होने के कुछ घंटे बाद ही उनके छोटे पुत्र एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा बुलायी गयी बैठक ने पार्टी में संजीवनी का काम कर दिया है. जनता तक यह संदेश पहुंचाया जा रहा है कि राजद बैकफुट पर नहीं फ्रंट पर रहेगा. सरकार को घेरने के लिए अर्जित शाश्वत चौबे को हथियार बनाया गया है. सरकार विरोधी माहौल बनाने के लिए पार्टी के दिग्गजों ने पूरी ताकत झाेंक दी है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र एवं भागलपुर जुलूस मामले में आरोपी अर्जित शाश्वत चौबे की गिरफ्तारी नहीं होने पर तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर हमला तेज कर दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश बताएं कि कानून का राज है तो अर्जित बाहर क्यों घूम रहा है. सरकार के मापदंड दोहरे क्यों हैं. नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री पर भाजपा के दबाव में काम करने का भी आरोप लगाया है.
कहा है कि यदि नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री के आरोपी बेटे को गिरफ्तार नहीं करवा सकते तो हमें पुलिस के साथ छूट दे दें. हम उसे पकड़कर नीतीश जी के हवाले कर देंगे. तेजस्वी ने सदन लेकर सोशल मीडिया तक को इसके लिए युद्ध का मैदान बना दिया है. तेजस्वी के ट्विटर पर निगाह डाली जाये तो पिछले 24 घंटे में शायद ही कोई एक घंटा ऐसा गुजरा हो, जिसमें अर्जित को लेकर सरकार के खिलाफ ट्विट न किया गया हो.राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद मनोज झा इसमें उनका बराबर साथ दे रहे हैं.
राबड़ी ने भी कोसा
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सोमवार को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें