बिहार : तेजस्वी राजनीति छोड़कर पुलिस ज्वाइन कर लें : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को राजनीति त्याग कर पुलिस की नौकरी ज्वाइन कर लेनी चाहिए. इसके बाद वह जमकर अपराधियों को गिरफ्तार करें. पर अफसोस इस बात का है कि वह सिपाही बनने की योग्यता भी नहीं रखते. वह खुद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 7:49 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को राजनीति त्याग कर पुलिस की नौकरी ज्वाइन कर लेनी चाहिए. इसके बाद वह जमकर अपराधियों को गिरफ्तार करें. पर अफसोस इस बात का है कि वह सिपाही बनने की योग्यता भी नहीं रखते.
वह खुद सिपाही की काबिलियत रखते नहीं है और कह रहे हैं कि चार सिपाही दे दीजिए दोषी को पकड़ लेंगे. उनको पहले काबिल बनना चाहिए, फिर राजनीति करनी चाहिए. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में कानून का राज था, है और रहेगा. पर विरोधी दल के नेता की योग्यता को देखते हुए ऐसी ही नासमझी भरी बातों की उम्मीद की जा सकती है. उनकी भाषा में न तो शिष्टता है और नहीं राजनीतिक सोच.
आखिर इसके सहारे वह कितने दिनों तक सियासत करेंगे. सिंह ने कहा कि दुनिया में भ्रम का इलाज नहीं है. विरोधी दल के नेता को भ्रम हो गया है. बिहार में विपक्षी होने की वजह से सरकार को घेरने की कोशिश करते हैं लेकिन विफल हो जाते हैं. बिहार सरकार खुद सभी मामलों को लेकर सजग है.
उनको अपने मन से यह बात निकल देनी चाहिए कि नीतीश सरकार किसी को बचा रही है. तेजस्वी खुद नीतीश कुमार के काम करने का तरीका जानते हैं. सरकार के पास वह तंत्र है जिससे सभी काबू में रहते हैं. नीतीश कुमार न किसी को फंसाते हैं और न ही बचाते हैं. कानून अपना काम कर रहा है और आगे भी करता रहेगा.
यदि तेजस्वी को चिल्लाने का मन कर रहा है तो चिल्लाए , उनकी कोई नही सुनता नहीं है. नीतीश कुमार ही बिहार के कड़क सुशासन के प्रतीक है. इसके लिए किसी से कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. नीतीश कुमार के गुड गवर्नेंस पर जो सवाल उठा रहे है तो उनको यह बताना चाहिए कि लालू-राबड़ी शासनकाल में क्या गुड गवर्नेंस था ?

Next Article

Exit mobile version