बिहार : आईटी में पांच साल में एक करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भारत में 40 लाख लोगों को रोजगार देने वाले आईटी सेक्टर में अगले पांच साल के भीतर एक करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. दूरसंचार क्षेत्र कौशल परिषद की रिपोर्ट के अनुसार डिजीटल इंडिया आॅनलाइन रिटर्न फाइलिंग और लेसकैश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 7:50 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भारत में 40 लाख लोगों को रोजगार देने वाले आईटी सेक्टर में अगले पांच साल के भीतर एक करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. दूरसंचार क्षेत्र कौशल परिषद की रिपोर्ट के अनुसार डिजीटल इंडिया आॅनलाइन रिटर्न फाइलिंग और लेसकैश इकोनामी पर जोर देने जैसे नीतिगत बदलावों के कारण दूरसंचार क्षेत्र में 1.43 करोड़ लोगों को रोजगार मिल सकता है.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आईटी-वाईटी का मजाक उड़ाने वाले भी अब ट्विटर और फेसबुक पर चहकते हैं. मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि आरा की अत्यंत दुखद घटना में पत्रकार और उनके साथी की मौत पर वे लोग भी राजनीति कर रहे हैं जिनके एक पूर्व सांसद के इशारे पर सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी गयी थी.
आरा की घटना में आरोपी की गिरफ्तारी के साथ कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी सख्ती बरती जा रही है. मोदी ने कहा कि 2015 के
विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की स्वच्छ छवि को आगे रखकर राजद ने असली चेहरा छिपा लिया और कुछ सीटें ज्यादा जीतने भर से लालू प्रसाद का अहंकार काफी बढ़ गया था.
वे भाजपा के खिलाफ देश भर में महागठबंधन बनाने की बड़बोली घोषणाएं करने लगे थे. यूपी में उनकी एक न चली. उसी राज्य में सिर्फ दो संसदीय उपचुनाव जीतने पर मायावती अखिलेश व लालू की भाषा बोल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version