मनायेंगे निरामिष दिवस, खोइछां की अदला-बदली में नम हुईं लोगों की आंखें

पटना सिटी : विदाई बेला में मंशा राम अखाड़ा देवी स्थान के पास काठ की पुल बड़ी देवी जी व मुरतुजीगंज बड़ी देवी की खोइछां की अदला-बदली हुई. मिलन व खोइछा की अदला-बदली के मनोरम व अलौकिक दृश्य को देखने जुटे सैकड़ों श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गयी. सोमवार को करतल ध्वनि, जुबान पर जय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 8:26 AM
पटना सिटी : विदाई बेला में मंशा राम अखाड़ा देवी स्थान के पास काठ की पुल बड़ी देवी जी व मुरतुजीगंज बड़ी देवी की खोइछां की अदला-बदली हुई.
मिलन व खोइछा की अदला-बदली के मनोरम व अलौकिक दृश्य को देखने जुटे सैकड़ों श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गयी. सोमवार को करतल ध्वनि, जुबान पर जय माता दी की जयघोष व वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज से माहौल और भक्तिमय हो गया था. वर्षों से चली आ रही पौराणिक व धार्मिक परंपरा के मुताबिक भगवती का मिलन हुआ, इसके बाद अगले बरस फिर आने की कामना भक्तों ने की. वासंती नवरात्र पर स्थापित देवी प्रतिमाओं के विसर्जन सोमवार को हुआ. सुख समृद्धि व मंगल कामना के साथ हुई.
महिलाओं ने खेली सिंदूर होली
अदरक घाट व हाजीगंज मोड़ पर सबरंग क्लब की ओर से स्थापित प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा आरंभ होने से पहले दोनों भगवती का मिलन के बाद भक्तों ने आरती पूजन के उपरांत विसर्जन शोभायात्रा आरंभ की.
हाजीगंज मोड़ पर दोनों प्रतिमाओं का मिलन हुआ. श्री श्री वासंती पूजा उत्सव अदरखघाट पूजा समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कुमार सिंह, सचिव सत्यजीत बनर्जी व अजय अग्रवाल, पूजा प्रबंधक विश्वनाथ भट्टाचार्या व प्रशांत बनर्जी ने बताया कि सुबह नौ बजे महादशमी की पूजा हुई, फिर दस बजे आरती और सवा दस बजे अपराजिता पूजा के उपरांत महिलाओं ने सिंदूर की होली खेली, जिसमें सौभाग्य व सुख समृद्धि की कामना की गयी.
फिर शाम को विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. मां दुर्गा के विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की टोली गाजा बाजा के साथ मां की अराधना व भक्ति गीतों पर झूमते मंगल कामना करते हुए चल रहे थे. जिससे माहौल भक्तिमय हो गया था. आयोजन में बैजू, पप्पू, चुनचुन, संजय, मनोज व मुन्ना समेत अन्य लोग शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे थे. इसके अलावा अन्य जगहों पर स्थापित भगवती प्रतिमा की पूजा-अर्चना के साथ भद्र घाट व कुछ प्रतिमाएं गायघाट पर विसजिर्त की गयी.
प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर निकली शोभायात्रा से अशोक राजपथ पर दशहरा की बानगी देखने को मिली. अशोक राजपथ पर सैकड़ों की संख्या में लोग मां भगवती के दर्शन के लिए उमड़ पड़े. सड़कों पर लगे सेवा शिविर में भक्तों की ओर से भगवती की आरती उतारी और भक्तों की सेवा की गयी.इससे माहौल भक्तिमय हो गया था.

Next Article

Exit mobile version