22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : वार्ड के विकास की राशि में हो गयी कटौती फिर भी पार्षदों ने साधी चुप्पी

पटना : पिछले वित्तीय वर्ष के बजट में वार्डों के विकास के लिए 1.20 करोड़ का प्रावधान किया गया था. इस राशि को वार्ड पार्षद अपनी अनुशंसा पर खर्च कर सकते थे. हालांकि, आगामी बजट में पार्षदों की अनुशंसा पर खर्च होने वाली इस राशि में कटौती की गयी है. बजट 2018-19 में 1.20 करोड़ […]

पटना : पिछले वित्तीय वर्ष के बजट में वार्डों के विकास के लिए 1.20 करोड़ का प्रावधान किया गया था. इस राशि को वार्ड पार्षद अपनी अनुशंसा पर खर्च कर सकते थे. हालांकि, आगामी बजट में पार्षदों की अनुशंसा पर खर्च होने वाली इस राशि में कटौती की गयी है. बजट 2018-19 में 1.20 करोड़ के बदले 80 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है और यह राशि पार्षदों की अनुशंसा पर खर्च की जायेगी. हैरत की बात यह है कि इस मसले पर किसी भी पार्षद ने अभी तक प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है. बजट में 22.50 करोड़ रुपये नगर के समेकित विकास कार्यों पर खर्च करने का प्रावधान किया गया है. यह प्रावधान बजट में एकदम नया है.
एक अप्रैल से शुरू होगा नाला उड़ाही कार्य
बैठक में मेयर ने नाला उड़ाही से संबंधित प्रस्ताव रखते हुए कहा कि चारों अंचल में 7.13 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जानकारी दी गयी कि एक अप्रैल से नाला उड़ाही कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
अधिकारी के जाने पर जतायी आपत्ति
बोर्ड की बैठक से अचानक मुख्य नगर अभियंता गायब हो गये. इससे पार्षद असफर अहमद, जय प्रकाश यादव, मनोज जायसवाल सहित कई पार्षदों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि बिना अनुमति के अधिकारी बैठक से कैसे गायब हो गये.
इसके जवाब में मेयर ने कहा कि उन्हें स्मार्ट सिटी की बैठक में जाना था. मेयर के जवाब खत्म होते ही डिप्टी मेयर विजय कुमार पप्पू ने कहा कि स्मार्ट सिटी की योजना का पटना नगर निगम क्षेत्र में क्रियान्वयन किया जाना है. पर पार्षदों को जानकारी नहीं है. एरिया बेस डेवलपमेंट में पांच-छह वार्ड हैं. पर पार्षदों को बैठक में बुलाया नहीं जा रहा है. मेयर ने कहा कि अगली स्मार्ट सिटी की बैठक में यह सुझाव रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें