थर्ड फ्रंट बनाने की कवायद में जुटी ममता बनर्जी ने मीसा भारती से की मुलाकात
नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल कीमुख्यमंत्रीएवंतृणमूलकांग्रेसकी प्रमुख ममता बनर्जी नेराजदसुप्रीमो लालूप्रसादयादव की बड़ी पुत्री एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती से आज संसदभवन में मुलाकात की.2019मेंहोने वाले लोकसभा चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे की कवायद में जुटी ममता बनर्जी पिछले कुछ दिनों में कई नेताओं से मिल चुकी हैं. उनकी यह मुलाकातें लोकसभा चुनाव से पहलेभाजपा […]
नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल कीमुख्यमंत्रीएवंतृणमूलकांग्रेसकी प्रमुख ममता बनर्जी नेराजदसुप्रीमो लालूप्रसादयादव की बड़ी पुत्री एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती से आज संसदभवन में मुलाकात की.2019मेंहोने वाले लोकसभा चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे की कवायद में जुटी ममता बनर्जी पिछले कुछ दिनों में कई नेताओं से मिल चुकी हैं. उनकी यह मुलाकातें लोकसभा चुनाव से पहलेभाजपा के खिलाफ तीसरा मोर्चा तैयार करने की रणनीति का ही हिस्सा माना जा रहा है. राजद नेता मीसा भारती से आज हुई उनकी मुलाकात को इसी कड़ी से जोड़ कर देखा जा रहा है.
Delhi: West Bengal CM Mamata Banerjee met RJD MP Misa Bharti in Parliament pic.twitter.com/lqEJVU1riF
— ANI (@ANI) March 27, 2018
हालांकि, दोनों प्रमुख नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई इस बारे में औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. लेकिन, मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार के ताजा राजनीतिक हालात एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा होने की संभावना जतायी जा रही है. मीसाभारती के अलावे ममता बनर्जीने मंगलवार को एनसीपी के मुखिया शरद पवार, शिवसेना सांसद संजय राउत से भी मिलींहै.
वहीं, ममताबनर्जी से जब इन मुलाकातों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बहुत ही चुटीले अंदाज में कहा जब राजनीति के लोग मिलते हैं तो वह राजनीति पर ही बातें करते हैं. इसमें छुपाने वाला कुछ भी नहीं है. उन्होंने बातों-बातों में लोगों को यह बता दिया है कि 2019 का लोकसभा चुनाव मजेदार होने वाला है. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बुधवार कोभाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और अन्य लोगों से मुलाकात करेंगी.
उल्लेखनीय है कि विपक्षी एकजुटता की यह पहल ऐसे समय में हो रही है जब संसद में टीडीपी, कांग्रेस समेत 9 दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. ममताबनर्जी ने इससे पहले कोलकाता से ही चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की थी. सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की है कि ममता गैर-भाजपा, गैर-कांग्रेस थर्ड फ्रंट खड़ा करना चाहती हैं. अब लोकसभा चुनावों में करीबएक साल का ही समय बचा है, ऐसे में ममता बनर्जी अपने पत्ते खोलने को तैयार दिख रही हैं.