नयी दिल्ली :भोजपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में दो पत्रकारों की मौत को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव तथा राज्य पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किये हैं.मीडिया में आई खबरों पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने कहा कि 25 मार्च को हुई घटना पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल उठाती है.
बताया जाता है कि आरोपितों की पत्रकारों से कथित तौर पर बहस हुई थी, जिसमें उन्होंने पत्रकारों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. इसके कुछ समय बाद ही पत्रकारों की बाइक की पूर्व ग्राम प्रधान की एसयूवी से टक्कर हुई और उससे कुचल कर दोनों मारे गये.‘द इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट’ (आईएफडब्ल्यूजे) ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.