बिहार : जिनको अच्छा नहीं लगा वे शराब माफिया की तरफदारी करते : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में लागू शराबबंदी से दो साल के भीतर अपहरण की घटनाओं में 28 फीसद और डकैती में 30.33 फीसदी की कमी आयी. हत्या की घटनाएं भी 18.5 प्रतिशत कम हुईं. पटना, गया सहित 25 जिलों में शराब के आदती लोगों में अवसाद […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में लागू शराबबंदी से दो साल के भीतर अपहरण की घटनाओं में 28 फीसद और डकैती में 30.33 फीसदी की कमी आयी. हत्या की घटनाएं भी 18.5 प्रतिशत कम हुईं.
पटना, गया सहित 25 जिलों में शराब के आदती लोगों में अवसाद के मामले 95 प्रतिशत तक कम होना एक अच्छा बदलाव है. लिवर और दिल की बीमारियां 20 से 25 फीसद तक कम हुईं. जिनको यह अच्छा नहीं लगा वे शराब माफिया की तरफदारी करने लगे. मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बिहार में कानून का शासन है और सरकार अमन-चैन बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है. लेकिन किसी व्यक्ति को राजनीतिक कारणों से न फंसाया जायेगा न बख्शा जायेगा. जिन लोगों ने 15 साल तक पुलिस-प्रशासन का राजनीतिक दुरुपयोग कर विरोधियों को फंसाया. उनके मंसूबे नाकाम हो रहे हैं. इसलिए वे अमर्यादित और आक्रामक भाषा बोल रहे हैं.
मोदी ने कहा कि कोई पीएम की चमड़ी उधेड़ना चाहता था, कोई एमपी के बेटे को घसीटकर लाना चाहता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लिए देश का विभाजन स्वीकार किया. 60 साल तक राज करने के लिए देश भर में उन्मादी तत्वों को बढ़ावा देकर दंगे कराये और अब कनार्टक में चुनाव जीतने के लिए यह पार्टी लिंगायत समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा देकर बहुसंख्यक समुदाय को बांटना चाहती है. राहुल गांधी मंदिरों में जा रहे हैं.