बिहार : राजनीतिक शिष्टाचार विकसित करें तेजस्वी यादव : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को राजनीतिक शिष्टाचार की समझ विकसित करनी चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने आपका राजनीतिक कैरियर अभी बहुत ही छोटा है. कुल मिलाकर अभी बिहार की सियासत में तेजस्वी प्रसाद यादव की हैसियत बबुआ कहे जाने […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को राजनीतिक शिष्टाचार की समझ विकसित करनी चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने आपका राजनीतिक कैरियर अभी बहुत ही छोटा है. कुल मिलाकर अभी बिहार की सियासत में तेजस्वी प्रसाद यादव की हैसियत बबुआ कहे जाने की ही बनी है.
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव इस खुशफहमी में हैं कि उनको राजद के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी का नेता मान लिया है तो वह महान व अनुभवी हो गये हैं. वह चाहें तो कुछ भी कर और कह सकते हैं. उनका इस तरह का आचरण सहित सब कुछ राजद में ही संभव है. राजद के नेताओं ने तेजस्वी को नेता इसलिए मान लिया है कि वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र हैं और लालू प्रसाद के आदेश से ही अपने दल के नेता बने हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार तो उस वक्त भी चल रही थी, जब तेजस्वी खुद उपमुख्यमंत्री थे. उनको यह एहसास होगा कि गवर्नेंस के सवाल पर नीतीश कुमार किसी से समझौता नहीं करते हैं. बिहार की जनता ने नीतीश सरकार को उसकी नीतियों पर ही चुना है.