बिहार में गुरुवार से, तो झारखंड में शुक्रवार से मौसम में दिखेगा बदलाव, बारिश होने से मिलेगी राहत
पटना : बिहार और झारखंड में लोगों को तेज धूप का सामना बुधवार को करना पड़ रहा है. वहीं, पश्चिम बंगाल में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. हालांकि, एक-दो दिनों में मौसम के करवट लेने से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने अपने […]
पटना : बिहार और झारखंड में लोगों को तेज धूप का सामना बुधवार को करना पड़ रहा है. वहीं, पश्चिम बंगाल में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. हालांकि, एक-दो दिनों में मौसम के करवट लेने से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले एक-दो दिनों में मौसम में परिवर्तन की संभावना है. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में आंधी और तेज हवा चलने के साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी.
गुरुवार को बिहार में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. इससे मौसम के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि, झारखंड में जहां गुरुवार को दिन शुष्क रहेगा. वहीं, पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने से लोगों को राहत मिलेगी. शुक्रवार, 30 मार्च को झारखंड में अलग-थलग जगहों पर आंधी और तेज हवा चलने की संभावनाएं हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर आंधी के साथ बारिश हो सकती है. जबकि, बिहार में तेज हवा चलने के साथ-साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है. वहीं, शनिवार को बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि, एक अप्रैल को बिहार, झारखंड, और पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर आंधी के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग जतायी है.