Advertisement
बिहार : नीले तेल का ”काला खेल”, पेट्रोल से महंगा मिल रहा केरोसिन
कालाबाजार में 80 रुपये लीटर बिक रहा केरोसिन जहानाबाद : केरोसिन वितरण को लेकर बदले नियम से आम लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही. जरूरतमंद परिवारों को केरोिसन का दर्शन दुर्लभ हो गया है. इसकी जमकर कालाबाजारी हो रही है. केरोिसन कालाबाजार में पेट्रोल से भी महंगा बिक रहा है. 80 रुपये प्रति लीटर […]
कालाबाजार में 80 रुपये लीटर बिक रहा केरोसिन
जहानाबाद : केरोसिन वितरण को लेकर बदले नियम से आम लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही. जरूरतमंद परिवारों को केरोिसन का दर्शन दुर्लभ हो गया है. इसकी जमकर कालाबाजारी हो रही है. केरोिसन कालाबाजार में पेट्रोल से भी महंगा बिक रहा है.
80 रुपये प्रति लीटर नीले तेल की कालाबाजारी हो रही है. इस संबंध में एसडीओ दिनेश पासवान ने कहा कि जिन लाभार्थियों को सूची में नाम रहते हुए भी तेल उपलब्ध नहीं हो रहा है, वैसे लाभार्थी डीलर के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
कटौती के बाद भी नहीं रुकी कालाबाजारी
बिहारशरीफ. कटौती के बाद भी खुले बाजार में केरोसिन की बिक्री जारी है. सरकारी स्तर से बाजार में केरोसिन सप्लाई नहीं है. डीलर व वेंडर इसकी कालाबाजारी में लगे हैं. नगर निकाय क्षेत्रों में कूपन पर केरोसिन का मिलना कई माह पहले ही बंद हो गया है. अब सिर्फ 2011 में बनाये गये पीएचएच आधारित उजला कार्ड पर ही ग्रामीण क्षेत्रों में केरोसिन की आपूर्ति है. प्रति कार्ड दो लीटर केरोसिन देने का प्रावधान है. उपभोक्ताओं की शिकायत है कि कई माह से उजला कार्ड पर भी केरोसिन नहीं दिया जा रहा है.
नीले तेल का ‘काला खेल’
आरा : जिले में नीले तेल का काला खेल धड़ल्ले से चल रहा है. कालाबाजारी से एक तरफ उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ डीलरों की चांदी कट रही है. जिले के सभी प्रखंडों में केरोसिन की कालाबाजारी का धंधा जारी है. भोजपुर जिले में प्रतिमाह लगभग एक लाख लीटर से अधिक केरोसिन का काला खेल किया जा रहा है, पर इसके लिए जिम्मेदार लोग चुप बैठे हैं. वहीं डीलरों की चांदी कट रही है, जबकि बेचारे गरीब ग्रामीण अपने अधिकार से वंचित हो रहे हैं. वहीं शिकायत करने पर भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है.
हाजीपुर : नये प्रावधान के हिसाब से केरोसिन का आवंटन
हाजीपुर : जिले में केरोसिन की किल्लत से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. उपभोक्ताओं का कहना है कि एक तरफ वे केराेसिन की किल्लत से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर डीलर के द्वारा इसकी कालाबाजारी की जा रही है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों का कहना है कि नये प्रावधान के हिसाब से संबंधित क्षेत्र के डीलर को केरोसिन आवंटित किये जाते हैं. पीएचएच और नॉन एनएसएसए उपभोक्ताओं के लिए संबंधित डीलरों के द्वारा कार्ड के आधार पर उन्हें केरोसिन का आवंटन प्राप्त होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement