पटना :खुद को बताया बीड़ी व्यवसायी, पुलिस कर रही सत्यापन

प्रेस क्लब गेट के पास पत्रकार पर किया हमला, केस दर्ज पटना : पटना प्रेस क्लब गेट के पास बुधवार की सुबह करीब 10:30 बजे कुछ असमाजिक तत्वों ने एक समाचार एजेंसी के पत्रकार अनवर सईद पर हेलमेट से हमला किया. विरोध करने पर असमाजिक तत्वों ने अन्य दोस्तों को बुला लिया. गाली-गलौच और हाथापाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 8:20 AM
प्रेस क्लब गेट के पास पत्रकार पर किया हमला, केस दर्ज
पटना : पटना प्रेस क्लब गेट के पास बुधवार की सुबह करीब 10:30 बजे कुछ असमाजिक तत्वों ने एक समाचार एजेंसी के पत्रकार अनवर सईद पर हेलमेट से हमला किया.
विरोध करने पर असमाजिक तत्वों ने अन्य दोस्तों को बुला लिया. गाली-गलौच और हाथापाई कर दी. इस मामले में जिस बाइक से अराजक तत्व आये थे उसकी पहचान कर ली गयी है, और ऑनर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गांधी मैदान पुलिस आरोपित युवक की तलाश कर रही है.
दरअसल अनवर सईद सुबह में प्रेस क्लब पहुंचे थे. वहां गेट पर एक बाइक खड़ी थी. कुछ लड़के वहां मौजूद थे, सभी गांजा पी रहे थे. अनवर ने लड़कों से प्रेस क्लब के सामने से गाड़ी हटाने के लिए कहा.
इसी पर सभी आक्रोशित हो गये ओर हेलमेट से ही हमला किया. मोबाइल फोन भी छीनने का प्रयास किया. घटना के दौरान अनवर किसी तरह से भागकर प्रेस क्लब परिसर में गये और अपनी जान बचायी. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी गांधी मैदान थाने और एसएसपी को दी. दरअसल अनवर ने अपने कैमरे से बाइक की फोटो बना लिये थे.
जिससे बाइक का नंबर बीआर-01-सीआर-6846 है. इसके आधार पर बाइक के ऑनर का नाम पता चल गया है. बाइक का ऑनर अमर कुमार यादव है. वह फुलवारी शरीफ के मस्जिद गली, पूजा ट्रांसपोर्ट चौराहे का रहने वाला है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version