पटना : राज्य सरकार ने पहली अप्रैल से विभिन्न कोटि की न्यूनतम मजदूरी में तीन फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. श्रम संसाधन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है. परिवर्तनशील मंहगाई भत्ते में सात से लेकर 255 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. नियोजकों को पहली अप्रैल से अपने कामगारों को बढ़ी ही दर पर भुगतान करना होगा. 66 तरह के नियोजनों में न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी की गयी है.
न्यूनतम मजदूरी में इसके पहले पिछले साल एक अक्टूबर को बढ़ोतरी हुई थी. अकुशल मजदूरों को अब न्यूनतम मजदूरी अब 244 से 254 रुपये होगी. अर्द्धकुशल को 254 से 265, कुशल को 311 से 322 और अति कुशल को 378 से 392 रुपये प्रतिदिन और पर्यवेक्षीय तथा लिपिकीय कोटि के कामगारों को प्रति महीना 7003 से 7286 रुपया मिलेगा. घरेलू कामगारों को अलग-अलग काम के लिए अब 757 रुपये से लेकर 6049 रुपये प्रतिमाह मिलेगा. कृषि कार्य में 244 रुपये प्रतिदिन मजदूरी मिलेगा. ट्रैक्टर ड्राइवर को 8753 रुपये प्रतिमाह की दर से भुगतान होगा.