बिहार : शहाबुद्दीन पर मेहरबान कारा अधीक्षक को नहीं मिली राहत

पटना : मंडल कारा सीवान में बंद मोहम्मद शहाबुद्दीन के मुलाकातियों पर मेहरबानी दिखाने वाले तत्कालीन कारा अधीक्षक राधेश्याम सुमन को रिटायरमेंट के बाद भी राहत नहीं मिली है. दो साल पुराने इस मामले में निलंबन काल के दौरान जीवन भत्ता के अलावा कोई अन्य भुगतान नहीं दिया जायेगा. अनुशासनिक प्राधिकार ने उनके आवेदन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 8:46 AM
पटना : मंडल कारा सीवान में बंद मोहम्मद शहाबुद्दीन के मुलाकातियों पर मेहरबानी दिखाने वाले तत्कालीन कारा अधीक्षक राधेश्याम सुमन को रिटायरमेंट के बाद भी राहत नहीं मिली है. दो साल पुराने इस मामले में निलंबन काल के दौरान जीवन भत्ता के अलावा कोई अन्य भुगतान नहीं दिया जायेगा. अनुशासनिक प्राधिकार ने उनके आवेदन को खारिज कर दिया है.
बिहार कारा सेवा के अधिकारी राधे श्याम सुमन मार्च 2016 में मंडल कारा सीवान के अधीक्षक थे. जेल में बंद मोहम्मद शहाबुद्दीन की बैरक में आपत्तिजनक व प्रतिबंधित सामग्रियों का प्रवेश कराने और नियम विरुद्ध मुलाकात कराने आदि के आरोप में 26 मार्च 16 को निलंबित कर दिया गया था. नौ अगस्त 16 को तीन वेतन वृद्धियां रोकने और तीन सालों तक प्रमोशन की रोक के दंड के साथ बहाल कर दिया गया था.
कारा अधीक्षक निलंबित
पटना : उपकारा उदाकिशुनगंज के अधीक्षक राम सुमेर शर्मा को निलंबित कर केन्द्रीय कारा मोतीहारी से अटैच कर दिया गया है. राम सुमेर शर्मा पर यह कार्रवाई 30 अगस्त 17 को मंडल कारा कटिहार में हुई घटना को लेकर की है. उस समय वह कटिहार में कारा उपाधीक्षक थे. बंदी के साथ की गयी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण हुई है.
अधीक्षक मंडलकारा बेतिया के खिलाफ कार्रवाई
पटना : मंडलकारा बेतिया के अधीक्षक सुरेश चौधरी के खिलाफ दो वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की गयी है. उन पर आरोप है कि जब वह उपाधीक्षक के पद पर मंडल कारा मधुबनी में तैनात थे तो तत्कालीन अधीक्षक से सामंजस्य नहीं बनाया. विद्युत व्यवस्था दुरुस्त न रखने और कैदियों को समय से पारिश्रमिक का भुगतान न करने का भी आरोप था.

Next Article

Exit mobile version