बिहार : कंकड़बाग में मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट, पांच युवक व दो महिलाएं गिरफ्तार

पटना : कंकड़बाग पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. कंकड़बाग के रोड नंबर सात में एक मकान में पुलिस ने छापेमारी कर कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें पांच युवक, दो महिला आपत्तिजनक हालत में मिले. सभी को जेल भेजा गया है. इसमें एक महिला पहले भी जेल जा चुकी है. जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 8:54 AM
पटना : कंकड़बाग पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. कंकड़बाग के रोड नंबर सात में एक मकान में पुलिस ने छापेमारी कर कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें पांच युवक, दो महिला आपत्तिजनक हालत में मिले.
सभी को जेल भेजा गया है. इसमें एक महिला पहले भी जेल जा चुकी है. जबकि मकान में मौजूद युवती को मुक्त कराया गया जिसे बहला-फुसला कर धंधे के लिए लाया गया था. पुलिस ने कमरे से पांच कंडोम और कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है.
पकड़े गये लोगों में नीतीश कुमार, एलआइसी कॉलोनी पत्रकारनगर. रॉकी कुमार मुन्ना चक पत्रकारनगर. अमित कुमार मानपुर बाजार गौरीचक. विकास कुमार चितकोहरा गर्दनीबाग. संजय साह तुर्की मुजफ्फरपुर शामिल हैं. इसके अलावा दोनों महिला को भी जेल भेजा गया है. वहीं युवती को मुक्त कराया गया है.
भाड़े पर मकान लेकर महिला संचालक चला रही थी धंधा : कंकड़ाबग रोड नंबार सात में मुन्ना कुमार का मकान है. एक महिला ने इस मकान को किराये पर ले रखा था. यहां पर भाड़े के कमरे में महिला ने सेक्स रैकेट का धंधा शुरू कर दिया था.
रोजाना यहां लड़के-लड़कियों का आना जाना होता था. इस पर आसपास के लोगों को शक हुआ. गुरुवार को इसकी जानकारी पटना पुलिस को दी गयी इस पर एसएसपी मनु महाराज ने एक टीम का गठन कराया और पहले महिला पुलिस से रेकी कराया. मामला सही होने पर छापेमारी की गयी. सभी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version