चोरी करने के ढाई घंटे बाद ही पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी

पटना : रेल कर्मी के पुत्र विनोद यादव बुधवार की रात्रि 1:30 बजे उपासना एक्सप्रेस से जंक्शन उतरे और रेलवे लाइन होते हुए चिरैयाटांड रेलवे कॉलोनी जा रहे थे. इसी दौरान पुल के नीचे घात लगाये अपराधियों ने विनोद के पास से एक हजार रुपये, मोबाइल व बैग छीन लिया और ईंट-पत्थर से मारकर घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 9:02 AM
पटना : रेल कर्मी के पुत्र विनोद यादव बुधवार की रात्रि 1:30 बजे उपासना एक्सप्रेस से जंक्शन उतरे और रेलवे लाइन होते हुए चिरैयाटांड रेलवे कॉलोनी जा रहे थे.
इसी दौरान पुल के नीचे घात लगाये अपराधियों ने विनोद के पास से एक हजार रुपये, मोबाइल व बैग छीन लिया और ईंट-पत्थर से मारकर घायल भी कर दिया.
इस घटना के ढाई घंटे बाद सुबह चार बजे जंक्शन जीआरपी ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहा. हालांकि, जीआरपी भागे अपराधियों को भी पकड़ने को लेकर छापेमारी कर रही है. चिरैयाटांड पुल के नीचे हुई चोरी की घटना के बाद जंक्शन जीआरपी की गश्ती टीम चार बजे काठपुल की आेर से निरीक्षण करते हुए जंक्शन आ रहे थे. इसी दौरान गश्ती टीम की नजर अपराधियों पर पड़ी और पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे.
इस स्थिति में गश्ती टीम ने चार अपराधियों को दौड़ कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में गोरिया टोली के अजीत यादव और पश्चिमी लोहानीपुर के नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू, विक्की कुमार व पंकज कुमार उर्फ सुमित कुमार शामिल है.
वहीं, सोनू कुमार उर्फ विट्ल और रोहित कनवा भागने में सफल रहा. रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से चोरी के पैसे, मोबाइल व बैग के साथ साथ चाकू व लोहा के सामान बरामद किया गया है, जिस पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. भागे हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version