टॉप टेन अपराधी बिजली समेत 13 धराये
पटना : आॅपरेशन विश्वास के तहत पटना पुलिस ने कई कांडों का खुलासा किया है और टॉप टेन अपराधी बिजली समेत अलग-अलग मामलों में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें गौरीचक पेट्रोल पंप लूटकांड, पटना सिटी के शुभम हत्याकांड, अन्य लूट कांडों का खुलासा किया है. बिजली साव के अलावा पीयूष नाम का अपराधी […]
पटना : आॅपरेशन विश्वास के तहत पटना पुलिस ने कई कांडों का खुलासा किया है और टॉप टेन अपराधी बिजली समेत अलग-अलग मामलों में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसमें गौरीचक पेट्रोल पंप लूटकांड, पटना सिटी के शुभम हत्याकांड, अन्य लूट कांडों का खुलासा किया है. बिजली साव के अलावा पीयूष नाम का अपराधी भी पकड़ा गया है जो जेल में बंद आलोक के इशारे पर पटना सिटी के एक कारोबारी की हत्या की साजिश रच रहा था. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है. इन लोगों के पास से हथियार भी बरमाद किये गये हैं. लूट के सामान भी मिले हैं.
बिजली साव उर्फ सुमंत तीन साथियों के साथ गिरफ्तार : पंडारक थाना क्षेत्र के सरहन गांव में जमीन कब्जा करने पहुंचे चार अपराधियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें पटना जिले के टॉप टेन अपराधी बिजली साव उर्फ सुमंत साव निवासी मंझिला बिगहा, पंडारक भी शामिल है. बिजली हत्या के एक मामले में फरार चल रहा था.
उसकी तलाश की जा रही थी. उसके खिलाफ बाढ़ थाने में हत्या, लूट, चोरी के छह मामले दर्ज हैं, जबकि एक मामला पंडारक में दर्ज है. पुलिस ने उसके तीन अन्य साथियों को भी मौके से पकड़ा है. इसमें सुमित कुमार, निवासी मेला गाछी छपेरातर, पंडारक तथा सिंटू कुमार निवासी मंझिला बिगहा, पंडारक और गुड्डू सिंह, निवासी सरहन, पंडारक शामिल हैं. एक रायफल, दो देशी कट्टा, 17 जिंदा गोली, तीन मोबाइल बरामद.
अथमलगोला में 19 मार्च, 2018 को एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 68 हजार रुपये की दिनदहाड़े लूट करने वाले तीन अपराधियों को पटना पुलिस ने बख्तियारपुर के शिरशी गांव से गिरफ्तार किया है. तीनों इसी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस को तकनीकी अनुसंधान से सूचना मिली थी कि लूट करने वाले अपराधी शिरशी गांव में मौजूद हैं.
इनके कब्जे से लूट का 11000 हजार रुपया भी बरामद हुआ. इनकी पहचान साधु सिंह उर्फ अवधेश सिंह, गुड्डू सिंह और सौरभ कुमार उर्फ बहिरा के रूप में हुई. पूछताछ में पता चला कि 3 अक्तूबर, 2017 को बख्तियारपुर में हुई लूट मामले को भी इसी गैंग ने अंजाम दिया था. पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली, दो लूट का काला बैग, आधा किलोग्राम गांजा बरामद किया है.
गौरीचक पेट्रोल पंप व गोलू हत्याकांड के चार आरोपित पकड़े गये : खाजेकलां पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें शातिर अपराधी राहुल कुमार उर्फ बऊआ भी शामिल है.
राहुल ने अपने गैंग के साथ वर्ष 2017 में गौरीचक में पेट्रोल पंप लूट कांड का खुलासा किया था. इसके अलावा 27 जनवरी, 2018 में खाजेकलां में शुभम उर्फ गोलू की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पुलिस ने दोनों कांडों का खुलासा करते हुए पटना सिटी के रहने वाले बऊआ समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ नीतीश कुमार निवासी हाजीपुर, जिला वैशाली. राहुल कुमार चंद्रा, निवासी बाढ़ ढेलवा गोसाईं, और रवि कुमार चंद्रा को भी पकड़ा गया है. इनके पास से दो देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
जेल में बंद आलोक ने रची थी हत्या की साजिश
बेऊर जेल में बंद शातिर अपराधी आलोक के इशारे पर पटना सिटी में एक कारोबारी की हत्या की साजिश रची गयी थी. जनवरी में जेल से छूटे उसके गैंग के अपराधी चंदन साव उर्फ छाेटू अपने कुछ साथियों को लेकर घटना को अंजाम देने की तैयारी में था. इस दौरान पुलिस को पता चला कि चंदन बख्तियारपुर से ट्रेन पर चढ़ा है और पटना जंक्शन पर उतरेगा.
इस दौरान महावीर मंदिर के पास घेराबंदी करके चंदन को पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर भोला उर्फ नवीन निवासी संजय नगर रोड नंबर-3, रामलखन पथ, रामकृष्णा नगर को भी गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में पता चला कि दोनों ने पिछले दिनों पीरबहाेर में मोबाइल फोन लूटा था और चिरैयाटांड़ पुल पर आर्मी मैन को गोली मारने की घटना में भी शामिल थे. पीयूष ने ही गोली मारी थी. रामकृष्णानगर में किये गये वीडियो कैमरा लूटकांड में भी दोनों शामिल थे. इसके आलावा पीयूष ने कुल 15 कांडों में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. इनके पास से दो देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और लूटा हुआ वीडियो कैमरा भी बरामद किया गया है.