पटना : अगले चार दिन एटीएम से पैसे निकालने में होगी परेशानी

पटना : अगले चार दिन एटीएम से पैसे निकालने के लिए लोगों को उठनी होगी परेशानी क्योंकि बैंकों को रिजर्व बैंक से मांग के कम नोटाें की सप्लाई की जा रही है. इससे बैंक प्रबंधन पिछले दो सप्ताह से काफी परेशान है. बैंक चाह कर भी शहर के एटीएम में पूरा पैसा नहीं डाल पा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 9:07 AM
पटना : अगले चार दिन एटीएम से पैसे निकालने के लिए लोगों को उठनी होगी परेशानी क्योंकि बैंकों को रिजर्व बैंक से मांग के कम नोटाें की सप्लाई की जा रही है. इससे बैंक प्रबंधन पिछले दो सप्ताह से काफी परेशान है. बैंक चाह कर भी शहर के एटीएम में पूरा पैसा नहीं डाल पा रहा है. यहीं कारण है नोट डालने के बाद चंद घंटों में ही खाली हो जा रहे हैं.
आने वाले दिनों में सबसे उन लोगों को परेशानी होगा जिनका वेतन 31 मार्च को बैंक में आना है. क्योंकि रविवार को साप्ताहिक अवकाश है जबकि सोमवार को वार्षिक लेखा बंदी के कारण बैंकों में लेनदेन नहीं होगा. इस कारण एटीएम से पैसे निकालने के लिए दौड़ लगाना पड़ सकता है. हालांकि बैंक प्रबंधकों को दावा है कि बंदी के दौरान भी एटीएम में कैश अपलोड किया जायेगा. वहीं दूसरी ओर रिजर्व बैंक बंद होने के कारण बैंकों को कैश नहीं मिल पायेगा. इससे देखते हुए मांग के अनुसार एटीएम में नोट डालना संभव नहीं है.
आज भी स्टेट बैंक के दो दर्जन से अधिक एटीएम में नो कैश की समस्या रही है. कई एटीएम में तो पिछले दो दिनों से कैश नहीं होने के कारण लोग को पैसा निकालने के लिए चक्कर लगाने के मजबूर होना पड़ा. स्टेट बैंक के परिचालन अधिकारी ने बताया कि कैश की कमी के कारण एटीएम में नो कैश की समस्या बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version