Loading election data...

लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे पीएम मोदी के मंत्री, राजनीतिक अटकलें शुरू

पटना/नयी दिल्ली : चारा घोटाला मामले में रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद को विशेष इलाज के लिए गुरुवार को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. यहां केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा लालू से मुलाकात करने पहुंचे और उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 9:13 AM

पटना/नयी दिल्ली : चारा घोटाला मामले में रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद को विशेष इलाज के लिए गुरुवार को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. यहां केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा लालू से मुलाकात करने पहुंचे और उनकी तबीयत का जायजा लिया. कुशवाहा ने ट्वीट कर लालू यादव से मुलाकात की जानकारी दी.

दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर एनडीए गठबंधन से अलग होने की अटकलें शुरू हो गयीं हैं. हालांकि, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के संस्थापक और बिहार के काराकट से सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कुछ और नहीं कहा. उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया जिसमें दोनों नजर आ रहे हैं और लिखा कि आज #AIIMS,दिल्ली में लालू जी से मुलाकात हुई… यहां चर्चा करे दें कि RLSP केंद्र की एनडीए सरकार में भागीदार है.
गौर हो कि इससे पहले RLSP द्वारा पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में आरजेडी के कई सदस्य नजर आये थे. इस घटना के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कुशवाहा से मुलाकात की थी. शाह ने उन्हें एनडीए सरकार के खिलाफ राजनीतिक दुर्व्यवहार को लेकर आगाह करने का काम भी किया था. एक बार फिर कुशवाहा और लालू की इस मुलाकात ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

इस मुलाकात पर जदयू जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुलाकात का राजनीतिक अर्थ न निकाले. कुशवाहा एनडीए में हैं और आगे भी रहेंगे.

कैसा है लालू का स्वास्थ्‍य
झारखंड की राजधानी रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) ने लालू को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के लिए रेफर किया है. एम्स के एक चिकित्सक ने बताया , कि लालू की हालत स्थिर है. उनके रक्त में शुगर की मात्रा थोड़ी बढ़ी हुई है और उनके गुर्दे में संक्रमण है. उन्होंने बताया कि लालू को मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया है. लालू को बेचैनी की शिकायत के बाद 17 मार्च को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में भर्ती कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version