तेजस्वी यादव का संघ प्रमुख मोहन भागवत पर बड़ा आरोप, कहा- रामनवमी पर दंगा करने की ट्रेनिंग दे गये हैं संघ प्रमुख

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पर बड़ा आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि हाल ही में संघ प्रमुख मोहन भागवत बिहार दौरे पर आये थे. इस दौरान वह 14 दिनों तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 4:04 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पर बड़ा आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि हाल ही में संघ प्रमुख मोहन भागवत बिहार दौरे पर आये थे. इस दौरान वह 14 दिनों तक बिहार में रहे. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ‘उन्होंने अपने बिहार दौरे के दौरान लोगों को ट्रेनिंग देने का काम किया है कि प्रदेश में रामनवमी के मौके पर दंगा कैसे भड़काना है.’ साथ ही उन्होंने कहा कि अब लोगों को भी उनके बिहार आने के पीछे का सच पता चल गया है.

मालूम हो कि दें कि सांप्रदायिक हिंसा की आग में जल रहे बिहार में कई जगहों पर बवाल हुआ है. भागलपुर, औरंगाबाद, नालंदा और समस्तीपुर के बाद अब नवादा जिले में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हुई है.हिंसक बवाल की शुरुआत बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर में हिंदू नववर्ष जुलूस के दौरान पहली बार हुई, जब किसी बात को लेकर दो समुदायों के बीच तनातनी के बाद पथराव होने लगा.

Next Article

Exit mobile version