बिहार : जंगलों को आग से बचाने के लिए होगी व्यवस्था
हर साल गर्मी के मौसम में किसी-न-किसी कारण से जंगलों में लग जाती है आग पटना : प्रदेश में 12 जिलों के घने जंगलों को आग से बचाने के उपाय किये जा रहे हैं. इसके तहत अग्निशमन सुरक्षा उपकरणों की खरीद की जायेगी. साथ ही वाच टावर बनाने व स्थानीय लोगों को मदद के लिए […]
हर साल गर्मी के मौसम में किसी-न-किसी कारण से जंगलों में लग जाती है आग
पटना : प्रदेश में 12 जिलों के घने जंगलों को आग से बचाने के उपाय किये जा रहे हैं. इसके तहत अग्निशमन सुरक्षा उपकरणों की खरीद की जायेगी. साथ ही वाच टावर बनाने व स्थानीय लोगों को मदद के लिए प्रेरित किया जायेगा. इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार से आर्थिक सहायता ली जायेगी.
पर्यावरण व वन विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान कुल 2,48,94,000 रुपये खर्च करने की योजना थी. इस खर्च का 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार वहन करेगी.
इसमें पहली किस्त के रूप में केंद्र सरकार ने 75 लाख रुपये खर्च करने के लिए जारी किया है. इसके अनुपात में राज्य सरकार 50 लाख रुपये देगी. इस तरह पहली किस्त में कुल 1,25,00,000 रुपये खर्च किये जायेंगे.
लाखों रुपये की कीमती लकड़ियां जल जाती हैं
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बिहार में पहले से ही कम संख्या में जंगल हैं. ऐसे में राज्य में हरियाली बनाये रख कर पर्यावरण संतुलन पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. हर साल गर्मी के मौसम में किसी-न-किसी कारण से जंगलों में आग लग जाती है. इससे लाखों रुपये की कीमती लकड़ियां जल जाती हैं. साथ ही जंगली जीवों व पर्यावरण पर भी विपरीत असर पड़ता है. इसलिए जंगलों को इस नुकसान से बचाने का उपाय बेहद जरूरी है. ऐसे में गर्मी के मौसम के शुरुआती दौर में ही इसकी व्यवस्था जरूरी है.