बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द की हमें चिंता: संजय सिंह
पटना : जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा है कि बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द की हमें चिंता है. शांति की अपील को भी आपने जाति और धर्म में बांट दिया. हम पहले बिहारी हैं बाद में किसी जाति और धर्म के हैं. […]
पटना : जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा है कि बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द की हमें चिंता है. शांति की अपील को भी आपने जाति और धर्म में बांट दिया.
हम पहले बिहारी हैं बाद में किसी जाति और धर्म के हैं. संजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे 2005 से अब तक बिहार मॉडल देखें. जलन तो बिहार मॉडल को देखकर हो रही है क्योंकि इस बिहार मॉडल में जंगलराज की एंट्री नहीं है.
इसे बनाने में नीतीश कुमार ने दिन-रात मेहनत की है. 2005 से बिहार की बागडोर संभालने के बाद से हर वक्त बिहार के विकास की चिंता में रहे हैं. इसीलिए आज बिहारी कहलाना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि लालू परिवार का एक ही मॉडल है डिवाइड एंड रूल, यानी फूट डालो और राज करो. तेजस्वी और उनकी पार्टी को सामाजिक सौहार्द हजम नहीं होता.