बिहार : काउंटर पर ही हो जायेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में संशोधन, ई-मेल, एसएमएस बतायेगा स्टूडेंट को कब जाना है सेंटर
एमपीए को 15 मिनट के अंदर प्रारंभिक जांच कर स्टूडेंट के कागजात सहायक प्रबंधक को उपलब्ध कराने होंगे पटना :क्रेडिट कार्ड के लिये स्टूडेंट को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर कब पहुंचना है इसकी जानकारी उसे ईमेल और एसएमएस से मिल जायेगी. एमपीए को 15 मिनट के अंदर प्रारंभिक जांच कर स्टूडेंट के कागजात […]
एमपीए को 15 मिनट के अंदर प्रारंभिक जांच कर स्टूडेंट के कागजात सहायक प्रबंधक को उपलब्ध कराने होंगे
पटना :क्रेडिट कार्ड के लिये स्टूडेंट को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर कब पहुंचना है इसकी जानकारी उसे ईमेल और एसएमएस से मिल जायेगी. एमपीए को 15 मिनट के अंदर प्रारंभिक जांच कर स्टूडेंट के कागजात सहायक प्रबंधक को उपलब्ध कराने होंगे.
नोडल अधिकारी को सत्यापन के बाद दो दिन के अंदर ऋण की स्वीकृति और फिर बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम को 10 दिन में स्टूडेंट के खाते में पैसा ट्रांसफर कर देना होगा. मुख्यमंत्री का ड्रीम ‘ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना’ में कौन सी प्रक्रिया कब, किसके द्वारा, कैसे व कितने समय के भीतर की जानी है, सब कुछ स्पष्ट है. स्टूडेंट से जुड़ी की गयी कार्रवाई की सूचना आवेदक को ई-मेल, एसएमएस द्वारा दी जायेगी. स्टूडेंट अपनी यूनिक पंजीकरण संख्या से पोर्टल पर भी जानकारी ले सकेंगे.
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए स्टूडेंट जब आवेदन व मूल दस्तावेजों के साथ जिला निबंधन व परामर्श केंद्र जायेगा, तो वहां उसे टोकन दिया जायेगा. यह टोकन केंद्र के हाल में प्रवेश करते ही मिल जायेगा. प्रतीक्षा हाॅल में लगा इलेक्ट्रॅानिक बोर्ड बता देगा कि उसका नंबर आ गया है.
इसके बाद स्टूडेंट को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र व उनकी स्वप्रमाणित फोटो काफी तथा आवेदन की पीडीएफ कॉपी काउंटर पर जमा करनी होगी. मूल प्रमाणपत्रों को स्कैन करने के बाद स्टूडेंट को लौटा दिया जायेगा. कागजों के सत्यापन के बाद स्टूडेंट को आवेदन प्राप्ति की रसीद मिलेगी.
एमपीए दूर करेगा आवेदन में हुई गलती
जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के काउंटर पर स्टूडेंट को आवेदन संबंधी कमी दूर करने का मौका भी मिलेगा. आवेदन में किसी प्रकार की गलत प्रविष्टि का संशोधन उसी समय मल्टी परपज असिस्टेंट (एमपीए) द्वारा कर दिया जायेगा.
हेल्प काउंटर और कॉल सेंटर करेंगे मदद
सभी जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रवेश द्वार के समीप स्थापित ‘ मे आई हेल्प यू’ सेंटर से स्टूडेंट की मदद करेगी. स्टूडेंट मुख्यालय पर स्थापित काल सेंटर से भी जानकारी ले सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
पात्र स्टूडेंट को पोर्टल एवं मोबाइल एप के जरिये अपना आवेदन करना होगा. फाॅर्म सबमिट करने के बाद ई-मेल और एसएमएस से ओटीपी आयेगा. ओटीपी को पोर्टल पर डालने पर आवेदक को व्यक्तिगत विवरण प्रपत्र उपलब्ध होगा. उसके बाद वेब पेज खुलेगा.
इसमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का आॅनलाइन प्रपत्र खुलेगा. इस फाॅर्म को सबमिट करने पर यूनिक पंजीकरण संख्या का मेल और एसएमएस प्राप्त होगा. आॅनलाइन आवेदन के दौरान कोई दस्तावेज संलग्न नहीं करना है, हालांकि आॅनलाइन आवेदन करने पर एक पीडीएफ कापी डाउनलोड करनी होगी. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा मेल या एसएमएस भेज कर सेंटर पर आने के लिए समय दिया जायेगा. आवेदक अपनी सुविधानुसार हार्ड काॅपी भी जमा कर सकते हैं.