हत्या कर शव को फेंका गया था गंगा नदी में

दानापुर : दीघा पुलिस ने शनिवार को पाटलिपुत्र घाट से अज्ञात किशोर का शव बरामद किया. रविवार को उसकी शिनाख्त दानापुर थाना क्षेत्र के गजाधरचक निवासी स्व नागेंद्र प्रसाद वर्मा के 14 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार उर्फ बिट्ट के रूप में परिजनों ने की. मृतक के चचेरे भाई राजू का कहना था कि अपराधियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2014 3:27 AM

दानापुर : दीघा पुलिस ने शनिवार को पाटलिपुत्र घाट से अज्ञात किशोर का शव बरामद किया. रविवार को उसकी शिनाख्त दानापुर थाना क्षेत्र के गजाधरचक निवासी स्व नागेंद्र प्रसाद वर्मा के 14 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार उर्फ बिट्ट के रूप में परिजनों ने की. मृतक के चचेरे भाई राजू का कहना था कि अपराधियों ने उसकी हत्या कर लाश को साक्ष्य छुपाने के लिए गंगा में फेंक दिया.

उसने बताया कि शुक्रवार को अहले सुबह करीब पांच बजे से कमलेश घर से लापता था. इस संबंध में मृतक के भाई विकास ने शनिवार को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. मौत की सूचना मिलने पर परिजन चीत्कार कर उठ़ेगजाधरचक मुहल्ले में मातम पसर गया़ राजू ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान और मुंह फुला हुआ था. मृतक गोला रोड स्थित कामाख्या पब्लिक स्कूल में 10 वीं का छात्र था. मां कुसुम देवी रोते हुए कह रही थी कि बिट्ट कहता था कि मैट्रिक की परीक्षा में टॉप करेंगे. कौन दुश्मनवा हमर बेटवा के मार देलक. इस बाबत थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया. पुलिस छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version