गोदाम व दुकान में लगी आग 22 लाख रुपये की संपत्ति राख
पटना सिटी : अनुमंडल के तीन थाना क्षेत्रों में अगलगी की अलग-अलग घटनाओं में करीब 22 लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी . अगलगी की पहली घटना खाजेकलां कमंगर गली स्थित बैग के गोदाम में हुई. अगलगी से करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी. आग की तेज लपटों पर काबू पाने […]
पटना सिटी : अनुमंडल के तीन थाना क्षेत्रों में अगलगी की अलग-अलग घटनाओं में करीब 22 लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी . अगलगी की पहली घटना खाजेकलां कमंगर गली स्थित बैग के गोदाम में हुई. अगलगी से करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी. आग की तेज लपटों पर काबू पाने में सात दमकलों को पांच घंटे का समय लगा. इतना ही नहीं आग की लपटों ने आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
हालांकि, अगलगी की घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. चर्चा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से घटना हुई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह करीब छह बजे लाल बाबू कसेरा के गोदाम सह मकान में आग लग गयी. सूचना पाकर मौके पर पटना सिटी फायर स्टेशन से चार, कंकड़बाग फायर स्टेशन से दो व लोदीपुर से एक यूनिट आग बुझाने पहुंची.
रैक्सीन का बैग बनाने व जेवर का डिब्बा बनाने का काम मकान में होता था. इसी के गोदाम में आग लग गयी. घटना के संबंध में पीड़ित के बेटे बंटी व पप्पू ने बताया कि सुबह करीब छह बजे गोदाम में आग की तेज लपटें उठने लगीं. इसके बाद आसपास के लोग दौड़े और आग बुझाने का काम शुरू किया. इसी बीच अशोक राजपथ पर आग की तेज लपटों को देख कर समीप से खाजेकलां पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया. सूचना पाकर घटनास्थल पर चार फायर यूनिट पहुंची. आग बुझाने का काम स्थानीय लोगों की मदद से की. आग की तेज लपटों ने पड़ोस के संजय कुमार व अरुण कुमार के मकानों को भी चपेट में ले लिया.
फायरकर्मियों ने बताया कि आग बुझाने में का काम 12 बजे तक चला. इस आग की वजह से करीब चार घंटे तक अशोक राजपथ पर जाम लगा रहा. साथ बिजली की आपूर्ति खाजेकलां फीडर बंद कर बाधित करायी गयी. चर्चा है कि गोदाम में एसिड भी रखा था, जिस वजह से आग काफी तेज हो गयी.
पूजा सामग्री की दुकान सह गोदाम में आग :आलमगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज बड़ी पटनदेवी मोड़ पर स्थित पारसनाथ गुप्ता के दुकान मे लगी आग से करीब छह लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची चार फायर यूनिट ने आग पर काबू पाया. रविवार दोपहर करीब 12 बजे लगी आग में हुमाद , कपूर व अन्य पूजन सामाग्री के साथ आटा चोकर के गोदाम में भी आग लग गयी. इतना ही नहीं पड़ोस में रहनेवाले परमानंद के छप्पर व व्यवसायी अरुण गुप्ता की छत पर रखी लकड़ी के सामान भी आग की चपेट में आ गये. इस दौरान आसपास के लोगों ने चार दमकलों की मदद से करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया. अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
ट्रक में लगी आग : मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार के पास शनिवार की देर रात कंटेनर ट्रक में आग लग गयी. बताया जाता है कि हाइटेंशन तार की चपेट में आये ओवरलोडेड ट्रक के पिछले हिस्से में भीषण आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में ट्रक पर लदे प्लास्टिक, थर्मोकोल के कप -प्लेट व ग्लास समेत अन्य सामान जल गये.घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने आग पर काबू पाया. हालांकि देर से फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी भी जतायी.