Loading election data...

बिहार : एम्स में डॉक्टरों की निगरानी में हैं लालू, सुरक्षा की गयी कड़ी, 13 किलो घटा वजन

जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर लेंगे आगे का फैसला नयी दिल्ली : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कार्डियो, एंड्रोकाइनोलॉजी, यूरोलॉजी, सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में हैं. डॉक्टरों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह बताया जा सकेगा कि लालू प्रसाद किस-किस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 7:32 AM
जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर लेंगे आगे का फैसला
नयी दिल्ली : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कार्डियो, एंड्रोकाइनोलॉजी, यूरोलॉजी, सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह बताया जा सकेगा कि लालू प्रसाद किस-किस बीमारी से पीड़ित हैं और उन्हें कौन-कौन सी दवा देनी है. लालू प्रसाद का वजन पहले से 13 किलो कम हो चुका है. बताया जा रहा है कि उनका वजन दिनों-दिन गिरता जा रहा है और वह काफी कमजोर महसूस कर रहे हैं.
गौरतलब है कि लालू प्रसाद को रांची के रिम्स से एम्स रेफर किया गया है. लालू को दिल की बीमारी के अलावा किडनी की भी समस्या है. क्रिटनीन की मात्रा बढ़ी हुई है और किडनी में पथरी भी है. गुरुवार को एम्स में भर्ती होने के बाद पांच डॉक्टरों की विशेष टीम ने लालू प्रसाद का उपचार शुरू कर दिया और जांच के लिए कईतरह के नमूने लिये गये. कुछ जांच की रिपोर्ट आ चुकी हैं और बाकी रिपोर्ट आने के बाद ही इलाज और दवा देने का काम शुरू
किया जायेगा. लालू को एम्स लाने का खर्च परिवार ने उठाया लालू प्रसाद को मेडिकल बोर्ड ने विशेष इलाज के लिए एम्स भेजने की सिफारिश की थी.
जेड सुरक्षा प्राप्त लालू को दिल्ली लाने का खर्च जेल प्रशासन को उठाना चाहिए था, लेकिन यह खर्च लालू के परिवार ने उठाया. परिवार का आरोप है, कि जब खर्च मुझे ही उठाना था, तो लालू प्रसाद को हवाई जहाज से लाने की इजाजत क्यों नहीं दी गयी. हालांकि लालू प्रसाद का परिवार दिल्ली ले जाने का पूरा खर्च उठाने को राजी था.
लेकिन प्रशासन ने लालू प्रसाद को हवाई जहाज से भेजने की इजाजत नहीं दी. लालू प्रसाद और उनके सुरक्षा में तैनात जवानों को लाने का सारा खर्च परिवार ने ही उठाया. राजद विधायक भोला यादव ने कहा कि लालू के सुरक्षा में तैनात जवान और उनके साथ आये लोगों का किराया परिवार ने ही दिया.
एम्स में सुरक्षा की गयी कड़ी
एम्स में लालू प्रसाद के भर्ती होने के बाद मिलने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. पुलिस ने बिना इजाजत के मिलने वालों पर पूरी तरह रोक लगा रखी है. वहीं झारखंड पुलिस और झारखंड स्पेशल सेल के अधिकारी भी मॉनिटरिंग करते दिखे. प्राइवेट वार्ड के प्रवेश द्वार पर बैरियर लगा दिया गया है.
प्राइवेट वार्ड में उनके कमरे के अलावा भी चार-पांच कमरा है. इसलिए भीतर सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की इजाजत दी जा रही है, जिनके मरीज हैं. प्राइवेट वार्ड के प्रवेश द्वार पर ही झारखंड पुलिस, दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ के जवानों के अलावा कुछ सादे वर्दी में भी जवान को खड़ा कर दिया गया है.
उसके अलावा एम्स के सिक्यूरिटी गार्ड भी किसी को वहां खड़े होने नहीं दे रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक लालू प्रसाद झारखंड पुलिस की कस्टडी में हैं, इसलिए जिस तरह की व्यवस्था रिम्स में थी, उससे भी कड़ी व्यवस्था यहां की गयी है. जिसमें दिल्ली पुलिस उनका सहयोग कर रही है.

Next Article

Exit mobile version