CBSE पेपर लीक मामले में कूदे शत्रुघ्न, ट्वीट कर पूछा- दुबारा लीक नहीं होने की गारंटी कौन लेगा
पटना : सीबीएसई पेपर लीक मामले में अबभाजपा के सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी कूद पड़े हैं.शत्रुघ्नसिन्हा ने इस मामलेपरट्वीट कर सीधे पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्रकीमोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है किइसमामले में केवल बोलने से नहीं होगा, ठोस कार्रवाई करनी होगी. भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा […]
पटना : सीबीएसई पेपर लीक मामले में अबभाजपा के सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी कूद पड़े हैं.शत्रुघ्नसिन्हा ने इस मामलेपरट्वीट कर सीधे पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्रकीमोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है किइसमामले में केवल बोलने से नहीं होगा, ठोस कार्रवाई करनी होगी.
Who will take guarantee that in re-exam, papers wont be leaked/printed/circulated before the exam by vested interests? CBI has lost some of its sheen & may not be a holy cow – but is still our best cow. Do we intend to hand over the investigation to CBI? For a time bound inquiry?
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 31, 2018
भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इस संबंध में शनिवार को लगातार चार ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि सीबीएसई की असफलता और स्टूडेंट्स व पैरेंट्स को परेशान करना शर्म, दुख और चिंता की बात है. सरकार को कुछ करना चाहिए, सिर्फ सफाई देने से काम नहीं चलेगा. हमारे माननीय पीएम जी को बोलना चाहिए. अगर मन की बात नहीं है तो कम से कम दिल की बात बोलनी चाहिए.
Why re-exam in only one paper? Why not all? What guarantee that other papers were not leaked? Is re-exam the only solution? Why should 28-30 lacs students suffer & go through stress for no fault of theirs – but because of mishandling of whole situation by CBSE & education mafia.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 31, 2018
अपने एक अन्य ट्वीटमें उन्होंने कहा कि सीबीएसई मामले में सरकार को न सिर्फ माफी मांगनी चाहिए, बल्कि जल्द ही इसकी तह तक पहुंचना चाहिए. जितनी जल्दी हो, उतना अच्छा होगा.
शत्रुघ्न सिन्हा ने पूरे प्रकरण पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मेरे कुछ सवाल हैं, सिर्फ एक ही पेपर में दुबारा परीक्षा क्यों हो रही है? क्या गारंटी है कि बाकी पेपर भी लीक नहीं हुए होंगे? क्या दुबारा एग्जाम करवाना समाधान है? बिना गलती के 28-30 लाख स्टूडेंट्स क्यों भुगतें और तनाव लें? इसकी गारंटी कौन लेगा कि दुबारा होने वाले एग्जाम में घपला नहीं होगा?
CBSE Shame : Govt. must not only apologize but rectify the situation soon, sooner the better – to the satisfaction of all.
More questions arise which need answers :
1>2— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 31, 2018
भाजपा सांसद ने कहा कि मैं नहीं मानता कि सीबीआई पवित्र संस्था है. लेकिन, फिर भी सबसे बेस्ट है. क्यों न मामले की जांच उसे सौंपी जानी चाहिए.
The utter failure of CBSE & the extreme harassment of our young students, children & their parents is a matter of great shame, pain & concern. Heads must roll – mere explanations wont help. Our honorable PM must speak out – if not his Mann Ki Baat, then at least our Dil Ki Baat.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 31, 2018