दलितों को न्यायिक सेवा में मिले आरक्षण: रामविलास

मोकामा : घोसवरी प्रखंड के चाराडीह में शनिवार को लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने बाबा चौहरमल राष्ट्रीय महोत्सव के मुख्य समारोह का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बाबा चौहरमल के आदर्शों पर चल कर ही दलितों का उत्थान हो सकेगा. पासवान ने आरक्षण की चर्चा करते हुए कहा कि संविधान में दबे लोगों के उत्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2018 1:30 AM

मोकामा : घोसवरी प्रखंड के चाराडीह में शनिवार को लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने बाबा चौहरमल राष्ट्रीय महोत्सव के मुख्य समारोह का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बाबा चौहरमल के आदर्शों पर चल कर ही दलितों का उत्थान हो सकेगा. पासवान ने आरक्षण की चर्चा करते हुए कहा कि संविधान में दबे लोगों के उत्थान का आधार किसी कीमत पर छीनी नहीं जा सकेगी. दलितों को न्यायिक सेवा व निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए. इसके लिए आवाज उठायी जा रही है.

उन्होंने दलित लोगों को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में एससी/ एसटी एक्ट के नये फैसले पर दोबारा विचार के लिए याचिका दायर की गयी है. लोजपा सुप्रीमो ने कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में कई नेता दलित प्रेम का ढोंग कर रहे हैं. उनका यह प्रेम छलावा है. चाराडीह पहुंचे रामविलास ने पहले चौहरमल मंदिर में पूजा-अर्चना की. मौके पर रामचंद्र पासवान, मंत्री महेश्वर हजारी, राम मोहित पासवान, श्याम पासवान आदि मौजूद थे. लोजपा सुप्रीमो ने बाबा चौहरमल मंदिर को भव्य बनाने की घोषणा की.

Next Article

Exit mobile version