बोरिंग हुईं जर्जर, नहीं िमल रहा पानी
पटना सिटी : पुरानी व जर्जर हो चुकी आधा दर्जन से अधिक बोरिंग लोगों की प्यास नहीं बुझा पाती हैं क्योंकि जल स्तर नीचे जाने की स्थिति में बोरिंग पानी उलीचने में विफल हैं. गर्मी शुरू होते ही बोरिंग के हाफने का सिलसिला आरंभ हो गया है. नतीजतन बोरिंग चालू रहने के बाद भी लोगों […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
April 1, 2018 1:32 AM
पटना सिटी : पुरानी व जर्जर हो चुकी आधा दर्जन से अधिक बोरिंग लोगों की प्यास नहीं बुझा पाती हैं क्योंकि जल स्तर नीचे जाने की स्थिति में बोरिंग पानी उलीचने में विफल हैं. गर्मी शुरू होते ही बोरिंग के हाफने का सिलसिला आरंभ हो गया है. नतीजतन बोरिंग चालू रहने के बाद भी लोगों की प्यास नहीं बुझ पा रही है. हालांकि, जल पर्षद की ओर से चिह्नित की गयी पुरानी व जर्जर बोरिंग की जगह पर नयी बोरिंग करायी जायेगी. इसका प्रस्ताव नगर विकास विकास को भेजा गया है.
वहां से मंजूरी मिलने के बाद बोरिंग का काम आरंभ हो जायेगा. दूसरी ओर, वार्ड संख्या 60 में सिटी अस्पताल व को-ऑपरेटिव कॉलोनी में नयी बोरिंग कराने की मंजूरी मिल गयी है. जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी की मानें, तो इसके लिए राशि आवंटित होने के साथ टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है.
20 वार्डों में 37 बोिरंग फिर भी परेशानी
जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी की मानें, तो पटना शहर में 21 नयी बोरिंग कराने की योजना नगर विकास विभाग को भेजी गयी है. इसमें सिटी में नून के चौराहा, कटरा बाजार, नौजर कटरा, वार्ड संख्या 58 में शिव मंदिर, धवलपुरा पुलिस चौकी, सामुदायिक भवन व आलमगंज थाना के पास नयी बोरिंग होनी है. इसमें नून की चौराहा कश्मीरी कोठी, नौजर कटरा व कटरा बाजार की बोरिंग पुरानी व जर्जर हो चुकी हैं. इसी प्रकार सिटी अस्पताल, नवाब बहादुर रोड व गुलजारबाग मैदान की बोरिंग भी पुरानी व जर्जर हो चुकी हैं. यह पानी उलीचने में विफल हैं. हालांकि, पटना नगर निगम सिटी अंचल के 20 वार्डों में 37 बोरिंग हैं,
जो चालू हैं. इसके बाद भी एक बड़ी आबादी पीने के पानी की समस्या से जूझ रही है क्योंकि 37 बोरिंग में लगभग एक दर्जन बोरिंग पुरानी व जर्जर हो चुकी हैं
गर्मी में नहीं होगा पानी का संकट
पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे पटना सिटी के लोगों के लिए यह राहत की खबर है कि जलापूर्ति पंप में आयी गड़बड़ी को जल पर्षद महज 24 घंटे के अंदर दूर कर देगा. इसके लिए विभाग ने पांच मेकैनिकल गैंग,अतिरिक्त मोटर पंप व ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की है. जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि गर्मी के दरम्यान दो मेकैनिकल गैंग पटना सिटी के लिए होगी. इसी प्रकार बोरिंग पंप व कॉलम पाइप की भी व्यवस्था की गयी है. जैसे ही शहर में पंप खराबी की सूचना मिलते ही मेकैनिकल गैंग जाकर पंप के मोटर को बदल 24 घंटे के अंदर पंप को चालू कर देगा.
इसी प्रकार पानी का लेयर घटने की स्थिति में कॉलम पाइप बढ़ा कर बोरिंग को दुरुस्त कर दिया जायेगा ताकि लोगों को पानी मिल सके.
नहीं मिला है एनओसी
मालसलामी बस स्टैंड में बोरिंग पंप लगाने के लिए परिवहन विभाग से एनओसी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) लेना है. इसके लिए प्रक्रिया चल रही है. जानकारों की मानें तो एक वर्ष से भी अधिक समय से यह प्रक्रिया जल पर्षद की ओर से की जा रही है, लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हो पाया है. हालांकि, इस मामले में अभियंता का कहना है कि एनओसी मिलते ही वहां पर बोरिंग करायी जायेगी.