ओला और बारिश से 12 जिलों में आम पर टूटा कहर

पटना : शुक्रवार और शनिवार को हुई बारिश और ओला वृष्टि से आम का मंजर (आम का फूल) सबसे ज्यादा प्रभावित हुअा है. कृषि विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के करीब 12 जिलों में आम की फसल पर कहर टूटा है. इससे उत्पादन कम होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. आम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2018 1:33 AM

पटना : शुक्रवार और शनिवार को हुई बारिश और ओला वृष्टि से आम का मंजर (आम का फूल) सबसे ज्यादा प्रभावित हुअा है. कृषि विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के करीब 12 जिलों में आम की फसल पर कहर टूटा है. इससे उत्पादन कम होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. आम का उत्पादन कितना प्रभावित होगा, इसके अाकलन की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. प्रारंभिक आकलन के मुताबिक आेला वृष्टि और तेज बारिश में आम के मंजर झड़ गये हैं, जिससे उत्पादन का गिरना तय है.

अब तक के आकलन के मुताबिक दरभंगा, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, गया और पटना के कुछ हिस्सों में आम की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है. वे किसान ज्यादा परेशान हैं, जिन्हें इस साल मुनाफे की उम्मीद थी. बिहार के एग्रीकल्चर डायरेक्टर हिमांशु कुमार राय ने बताया कि नुकसान के आकलन के लिए बाकायदा सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद सरकार किसानों की हर संभव मदद करेगी. जहां तक गेहूं का सवाल है, इसमें नुकसान के आकलन की रिपोर्ट नहीं आयी है. राय के मुताबिक नुकसान का आकलन मंगलवार तक हो सकेगा.

Next Article

Exit mobile version