गांधी सेतु पर जाम से नहीं मिल रही राहत

पटना सिटी : बालू लदे ट्रक व मालवाहक ट्रकों का प्रेशर बढ़ने और वनवे परिचालन की स्थिति में उत्तर बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर जाम का सिलसिला कायम है. लगातार छठे दिन भी सेतु पर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनती रही. सेतु पर जाम की यह समस्या वनवे परिचालन स्थल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2018 1:37 AM

पटना सिटी : बालू लदे ट्रक व मालवाहक ट्रकों का प्रेशर बढ़ने और वनवे परिचालन की स्थिति में उत्तर बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर जाम का सिलसिला कायम है. लगातार छठे दिन भी सेतु पर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनती रही. सेतु पर जाम की यह समस्या वनवे परिचालन स्थल से लेकर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक पहुंच गयी.

इससे एनएच पर भी वाहनों का परिचालन बाधित होने लगा. यातायात पुलिसकर्मियों की मानें, तो सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक व शाम पांच बजे से रात भर मालवाहक वाहनों का दबाव अधिक होता है. इस वजह से जाम की समस्या बनती है. हालांकि, यात्री वाहनों को रफ्तार मिले, इसके लिए मालवाहक वाहनों को वनवे परिचालन स्थल से पहले रोक कर यात्री वाहनों का आगे निकाला जाता है, जबकि धीरे-धीरे मालवाहक वाहनों को. इससे भी जाम की स्थिति बन रही है क्योंकि वाहनों का परिचालन एक ही लेन पर होने से धीमी गति में हो रहा है.

l रात भर रहता है मालवाहक वाहनों का दबाव
क्या है जाम का कारण
बताते चलें कि महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य हाजीपुर की तरफ कराया जा रहा है. इस कारण वाहनों का परिचालन सेतु के महज एक लेन पूर्वी पर हो रहा है. इस कारण धीरे-धीरे वाहनों के परिचालन होने की स्थिति में वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की समस्या बन रही है.मालवाहक वाहनों का दबाव सेतु पर बढ़ गया है. कभी-कभी जाम की समस्या बीच-बीच में गहरा जाती है.

Next Article

Exit mobile version