बिहार : बैंक मैनेजर ने शादी का झांसा दे 10 वर्षों तक करता रहा यौन शोषण
पटना : करीब 10 वर्षों तक यौन शोषण करने के बाद भी शादी से इन्कार करने पर युवती ने बैंक मैनेजर के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है. उसके खिलाफ एससीएसटी एक्ट में भी मामला दर्ज कराया गया है. कंकड़बाग थाने में मामला है दर्ज है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. […]
पटना : करीब 10 वर्षों तक यौन शोषण करने के बाद भी शादी से इन्कार करने पर युवती ने बैंक मैनेजर के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है. उसके खिलाफ एससीएसटी एक्ट में भी मामला दर्ज कराया गया है.
कंकड़बाग थाने में मामला है दर्ज है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. युवती का आरोप है कि पुलिस मामले को हल्के में ले रही है. उधर आरोपित की तरफ से धमकी मिल रही है. उसने न्याय की गुहार लगायी है.
दरअसल युवती ने 26 मार्च को कंकड़बाग में मामला दर्ज कराया है. आरोपित युवक अमर कुमार आसाम में केनरा बैंक के मंगलदोई शाखा का मैनेजर है. बिहार में औरंगाबाद का रहने वाला है. पटना में इंग्लिश कोचिंग क्लास में पढ़ने के दौरान 2006 में दोनों के बीच दोस्ती हुई थी.
शादी का झासा देकर वह शारीरिक शोषण करता रहा. वर्ष 2013 में अमर का बैंक पीओ के पद पर नियुक्ति हो गयी. इसके बाद भी शादी करने का विश्वास दिलाता रहा. ट्रेनिंग के दौरान वह तमिलनाडू ले गया जहां काफी दिनों तक रखा, बाद में पटना के मछुआ टोली में भी भाड़े क मकान में रखा, अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों से मिलवा चुका है लेकिन अब शादी करने से इनकार कर रहा है.
युवती का कहना है कि उसके घरवाले शादी दूसरे जगह तय किये थे लेकिन वह अमर के कहने के कारण दूसरी जगह शादी नहीं की. लेकिन अमर ने उसे धोखा दे दिया है. उसका आरोप है कि उसने फोन पर जातिसूचक गाली दिया और अब फोन नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है.