पटना : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 12 दिन पहले मिली कुछ राहत के बाद अब फिर से इनके दाम जेब पर भारी पड़ रहे हैं. राजधानी पटना में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 12 दिनों में पेट्रोल के भाव में 1.52 रुपये और डीजल के भाव में 1.81 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है.
रविवार को पटना में पेट्रोल का भाव 69.19 रुपये प्रति लीटर रहा जबकि डीजल का भाव 79.24 रुपये प्रति लीटर रहा.
पटना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सदस्य अनुज कुमार ने बताया कि एक सप्ताह बाद पेट्रोल व डीजल के भाव में कुछ कमी आ सकती है.
उन्होंने बताया कि पटना और यूपी में डीजल के भाव में पांच रुपये और नेपाल में 12 रुपये प्रति लीटर का अंतर है. इस कारण पटना से यूपी व नेपाल जाने वाली बड़ी गाड़ियां पटना में कम तेल ले रही है. इससे राज्य सरकार को हर दिन लाखों रुपये राजस्व की हानि हो रही है. अनुज ने बताया कि इस समस्या का हल पेट्रोल-डीजल के जीएसटी में आने के बाद ही होगा. अभी हर राज्य में अलग-अलग भाव है.
पेट्रोल वितरक और तेल कंपनियों के अधिकारियों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी और घरेलू स्तर पर भारतीय करेंसी रुपये में आयी गिरावट की वजह से तेल कंपनियाें को पेट्रोल व डीजल की कीमतों को बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
एक नजर में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा
तारीख पेट्रोल डीजल
20 मार्च 77.72 67.38
21 मार्च 77.72 67. 38
22 मार्च 77.78 67.46
23 मार्च 77.82 67. 59
तारीख पेट्रोल डीजल
24 मार्च 77.90 67.79
25 मार्च 78.07 68.02
26 मार्च 78.31 68.25
27 मार्च 78.42 68. 37
तारीख पेट्रोल डीजल
28 मार्च 78.42 68.37
29 मार्च 78.59 68. 52
30 मार्च 78. 82 68. 72
31 मार्च 79.08 69.00
1 अप्रैल 79.24 69.19