16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : ईडी नोएडा व ओड़िशा में भी टॉपर घोटाले के मुख्य अभियुक्त बच्चा की संपत्ति करेगी जब्त

पटना : ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) टॉपर घोटाले के मुख्य अभियुक्त वैशाली जिले के किरतपुर स्थित विशुन राय इंटर कॉले के प्राचार्य बच्चा राय उर्फ अमित कुमार की 4.53 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त कर चुकी है. लेकिन आगे की जांच में इसकी कई और अवैध संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली है. ये संपत्तियां मुख्य […]

पटना : ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) टॉपर घोटाले के मुख्य अभियुक्त वैशाली जिले के किरतपुर स्थित विशुन राय इंटर कॉले के प्राचार्य बच्चा राय उर्फ अमित कुमार की 4.53 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त कर चुकी है.
लेकिन आगे की जांच में इसकी कई और अवैध संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली है. ये संपत्तियां मुख्य रूप से नोएडा और ओड़िशा में मौजूद हैं. ईडी ने अब इन्हें भी जब्त करने की कवायद शुरू कर दी है. संभावना है कि ईडी जल्द ही उसके खिलाफ दूसरा अटैचमेंट ऑर्डर जारी करेगी.
इस बार भी करोड़ों की संपत्ति की जब्ती सूची ईडी जारी करेगी. बच्चा की काली कमाई से जमा की गयी ये वे सभी अवैध संपत्तियां हैं, जो पहले बार के अटैचमेंट में सामने नहीं आ पायी थीं. बच्चा के घर की तलाशी के दौरान जो तमाम कागजात बरामद किये गये थे, उनकी गहन छानबीन के बाद इसकी दूसरे स्थानों पर भी अवैध संपत्तियों का पता चल पाया है.इसके बारे में विस्तृत जानकारी सामने आने के बाद इनकी जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
ईडी को बाद में जिन अहम अवैध संपत्तियों के बारे में पता चला है, उनमें नोएडा में फ्लैट और ओड़िशा के झासूगोड़ा स्थित जमीन के बड़े प्लॉट शामिल हैं. नोएडा के फ्लैट के लिए बच्चा राय ने कुछ महीने पहले ही 44 लाख रुपये बिल्डर को पेमेंट किया था.
इसके अलावा दो-तीन अन्य फ्लैटों के लिए भी उसने एडवांस दे रखा है. इनकी जांच भी गहनता से चल रही है. झाडूगोड़ा में उसके कई प्लॉट का पता चला है. इसके अलावा एलआईसी में बच्चा राय के 50 लाख रुपये निवेश का भी प्रमाण मिला है. यह निवेश भी ईडी जब्त करने जा रही है.
इसके अलावा बच्चा राय के ट्रस्ट विशुन राय संस्थान से जुड़े तमाम कागजात की भी जांच गहनता की गयी है. इसके अधीन भी कुछ जमीन-जायदाद का पता चला है, जिन्हें भी जब्त किया जायेगा. ईडी की दूसरी बार जब्ती की यह कार्रवाई एक पखवारे के अंदर होने की संभावना है. संपत्ति जब्त करने को लेकर सभी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें