SC/ST एक्ट में संशोधन के खिलाफ अध्यादेश की मांग को लेकर राज्यपाल से मिला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

पटना: सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में तमाम राजनीतिक दलों और दलित संगठनों ने भारत बंद बुलाया है.बिहारमेंभीइसकाव्यापक असरदेखने कामिला. दलित मोर्चा के भारत बंद के दौरान बिहार में कई जगहों से तोड़फोड़ की भी खबरें मिल रही हैं. इधर, एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भी बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2018 3:54 PM

पटना: सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में तमाम राजनीतिक दलों और दलित संगठनों ने भारत बंद बुलाया है.बिहारमेंभीइसकाव्यापक असरदेखने कामिला. दलित मोर्चा के भारत बंद के दौरान बिहार में कई जगहों से तोड़फोड़ की भी खबरें मिल रही हैं. इधर, एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भी बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से इस मुद्दे पर मुलाकात की.

भाजपा, कांग्रेस, राजद, जदयू, रालोसपा समेत कई दलों के नेताओं ने एक साथ राज्यपाल से मुलाकात की और एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ केंद्र सरकार से अध्यादेश लाये जाने की मांग की. इस दौरान महामहिम को इससे संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपागया. इस प्रतिनिधिमंडल में जदयू नेता श्याम रजक, मंत्री महेश्वर हजारी के साथ-साथ रालोसपा, कांग्रेस और राजद के कई विधायक भी मौजूद थे.

प्रतिनिधिमंडल में जदयू नेता श्याम रजक, मंत्री महेश्वर हजारी के साथ-साथ रालोसपा, कांग्रेस और राजद के विधायक भी मौजूद थे. उन लोगों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश जारी किया है उससे दलितों पर और पिछड़ों पर अत्याचार और बढ़ेगा. हम चाहते हैं कि अभी भी जितना अत्याचार हो रहा है उसे देखते हुए इस पर सरकार तुरंत फैसला लियाजाएं अगर पुनर्विचार याचिका में देरी होती है तो केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर दलितों और पिछड़ों के अधिकारों का संरक्षण करें.

Next Article

Exit mobile version