पटना : बांस रखे, टायर जलाये, रोक दिये रास्ते

पटना : सोमवार को एससीएसटी एक्ट को लेकर किये जाने वाले भारत बंद का असर कमोबेश राजधानी की हर सड़क पर दिखा. सड़कों पर आवागमन बाधित रहा. कुर्जी से दीघा के बीच और बाईपास पर कई जगह लोगों ने सड़क पर बांस रख कर उसके पीछे टायर जला दिया था. इसके कारण वाहनों का आवागमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 9:23 AM
पटना : सोमवार को एससीएसटी एक्ट को लेकर किये जाने वाले भारत बंद का असर कमोबेश राजधानी की हर सड़क पर दिखा. सड़कों पर आवागमन बाधित रहा.
कुर्जी से दीघा के बीच और बाईपास पर कई जगह लोगों ने सड़क पर बांस रख कर उसके पीछे टायर जला दिया था. इसके कारण वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहा. डाकबंगला चौराहा पर बड़ी संख्या में जाम समर्थकों के जुटने के कारण बेली रोड के साथ-साथ उससे जुड़े फ्रेजर रोड आैर एक्जीबिशन रोड में भी वाहनाें का आवागमन बहुत कम रहा. बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, कंकड़बाग रोड और स्टेशन रोड में निजी वाहन चलते दिखे, लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट और व्यावसायिक वाहनों के नहीं चलने की वजह से सड़कें खाली दिखीं. बुद्ध मार्ग, खगौल रोड आदि की भी यही स्थिति थी. शहर के बस स्टैंड पर बसें नहीं चलीं. इस कारण बाहर से आनेवाले और शहर से बाहर जाने वालों को देर शाम तक इंतजार करना पड़ा.
बंद का असर दिखा गांधी सेतु व एनएच पर: पटना सिटी. आमतौर पर जाम रहने वाले महात्मा गांधी सेतु व एनएच की सड़कों पर सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक बदला हुआ नजारा दिख. बंद समर्थकों के सड़क पर आ जाने की स्थिति में वाहनों का परिचालन अपेक्षाकृत कम हुआ. जिस कारण एनएच व सेतु की सड़कों पर सन्नाटा कायम रहा. हालांकि बीच-बीच में इक्का-दुक्का यात्री वाहन सड़कों पर आते रहे. दोपहर दो बजे तक इक्का-दुक्का वाहन सड़कों पर दिख रहे थे.

Next Article

Exit mobile version