पटना : बंद से ठहर-सी गयी राजधानी
पटना : एससीएसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ताजा निर्णय के बाद विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों द्वारा सोमवार को बुलाये गये भारत बंद का असर राजधानी में देखने को मिला. सभी दुकानें सुबह से ही बंद थीं, कुछ बड़े मेडिकल स्टोर को छोड़ कर चाय, पान तक की दुकानें पूरी तरह से बंद […]
पटना : एससीएसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ताजा निर्णय के बाद विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों द्वारा सोमवार को बुलाये गये भारत बंद का असर राजधानी में देखने को मिला.
सभी दुकानें सुबह से ही बंद थीं, कुछ बड़े मेडिकल स्टोर को छोड़ कर चाय, पान तक की दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं. इधर, भीम आर्मी, राजद, जाप समेत अन्य दलित संगठनों के बड़े नेताओं ने राजधानी में जम कर प्रदर्शन किया. स्टेशन रोड, आर ब्लाॅक, बेली रोड, दीघा रोड, अशोक राजपथ, कंकड़बाग मेन रोड से तमाम संगठनों ने जुलूस निकाला और नारेबाजी करते इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचे.
यहां पर काफी देर तक प्रदर्शन हुआ. लोग एससीएसटी एक्ट के ताजा संशोधन को वापस लेने की मांग कर रहे थे. केंद्र सरकार और फैसले के विरोध में जम कर नारेबाजी हुई. इस दौरान जाम में फंसे लोगों से हल्की झड़प, बहस की घटनाएं भी हुईं. सड़कों पर भारी फोर्स मौजूद रही, ट्राॅली लगा कर सड़कों का ट्रैफिक बंद कर दिया गया था.
राजधानी में हुए जाम प्रदर्शन और ट्रैफिक जाम करने के आरोप में विभिन्न थानों में 26 केस दर्ज हुए हैं. इसमें कोतवाली, गांधी मैदान, बुद्धा कॉलोनी समेत अन्य थानों में केस हुए हैं. 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सिर पर तेज धूप, ट्रैफिक ठप, जाम में फंसे लोगों ने झेली फजीहत
बंद में वही लोग घर से निकले थे जिनका निकलना बेहद जरूरी था. सरकारीऔर प्राइवेट जॉब वाले, अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीज ही सड़काें पर थे.
अमूमन सोमवार को जिन सड़कों पर भीड़ रहती है, उसके मुकाबले 50 प्रतिशत भीड़ कम दिखी. गाड़ियां भी बहुत कम थीं सड़कों पर, लेकिन जो लोग सड़क पर निकले, उन्हें बुरी तरह से फजीहत झेलनी पड़ी. कड़ी धूप में सड़कों पर ट्रैफिक के चालू होने का इंतजार करना पड़ा और निकलने की काेशिश की गयी, तो प्रदर्शनकारियों का कोपभाजन बनना पड़ा.
बाइक, बस और ऑटों वालों से की झड़प
प्रदर्शन के कारण सड़कों पर जाम में फंसे लोग काफी परेशान रहे. जो बाइक या ऑटो जाम से निकलना चाह रहे थे, उनके साथ प्रदर्शनकारियों ने धक्का-मुक्की की. हड़ताली मोड़, इनकम टैक्स गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, कुर्जी मोड, कारगिल चौक पर इस तरह की तस्वीर सामने आयी. इन जगहों पर तीखी झड़प हुई. पुलिस को भी मोर्चा संभालना पड़ा.
स्कूली वाहन रोकने से बच्चे पैदल लौटे घर
सड़क पर उतरे बंद समर्थकों से आवागमन कर रहे हर तबके के लोग परेशान रहे. बड़े वाहनों को मार्ग पर बीच-बीच में रोका. सड़क जाम की. इससे राहगीरों को चिलचिलाती धूप में एक ही जगह देर तक इंतजार करना पड़ा. इनमें स्कूली बच्चे भी शामिल थे. शहर के कुछ मार्गों पर स्कूली बच्चे वाहनों के बजाय पैदल घर लौटते देखे गये.
कहां क्या रहे हालात
दानापुर में सड़क पर उतरे लोग
राजद-कांग्रेस व महादलित संगठनों ने नासरीगंज, रामजीचक नहर व रूकनपुरा में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. दीघा ब्रिज हॉल्ट पर रेलवे लाइन को जाम कर दिया.
फतुहा-पटना और फतुहा-दनियावां
फतुहा. भीम सेना और चौहरमल सेना ने सोमवार को सड़क पर जम कर हंगामा किया. जुलूस निकाला और दुकानों को बंद कराया. महारानी चौक पर टायर जला कर फतुहा-पटना और फतुहा- दनियावां मार्ग को घंटों जाम किया.
एनएच 30 ए को घंटों जाम किया
दनियावां. भीम सेना , राजद, भाकपा माले, सीपीआई आदि ने दनियावां बाजार में एनएच 30 ए को घंटों जाम किया.
वाहनों की लग गयी कतार
नौबतपुर. भारत बंद कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं ने नौबतपुर एनएच 98 त्रिमुहानी पर तीन घंटों तक सड़क जाम किया गया. कार्यकर्ता बेंच-कुर्सी लगाकर यातायात व्यवस्था को अवरुद्ध कर दिया. इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
मनेर थाना के पास प्रदर्शन
मनेर. सोमवार को एससी एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ एक निजी एनजीओ के कार्यकर्ताओं ने मनेर थाना के नजदीक प्रदर्शन करते हुए एनएच 30 को जाम कर दिया.