बिहार में पान की खेती पर ठंड की मार, 11 जिलों में 1032.40 एकड़ की फसल हुई नष्ट

पटना : बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने आज बताया कि प्रदेश के कुल 17 पान उत्पादक जिलों में से 11 जिलों में वर्ष 2016 में कुल 1032.40 एकड़ पान की फसल की क्षति हुई है. बिहार विधानसभा में भाजपा के संजीव कुमार चौरसिया, संजय सरावगी, अजय कुमार सिंह एवं श्यामबाबू प्रसाद यादव द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 10:22 PM

पटना : बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने आज बताया कि प्रदेश के कुल 17 पान उत्पादक जिलों में से 11 जिलों में वर्ष 2016 में कुल 1032.40 एकड़ पान की फसल की क्षति हुई है. बिहार विधानसभा में भाजपा के संजीव कुमार चौरसिया, संजय सरावगी, अजय कुमार सिंह एवं श्यामबाबू प्रसाद यादव द्वारा लायेगये एक ध्यानाकार्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रेम कुमार ने बताया कि प्रदेश के कुल 17 पान उत्पादक जिलों पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, नवादा, खगड़िया, भागलपुर, बेगूसराय, नालंंदा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सिवान, गया, सारण, मधुबनी, समस्तीपुर, वैशाली एवं शेखपुरा के कुल 1620.01 एकड़ रकवा में पान फसल की खेती होती है.

मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि राज्य में जनवरी 2016 में अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण कुछ जिलों में पान फसल की क्षति की सूचना प्राप्त हुई थी. क्षति के आकलन के लिए सहायक निदेशक, उद्यान को निर्देशित किया गया था. कृषि मंत्री ने बताया कि कुल 17 पान उत्पादक जिलों में से 11 जिले से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार कुल 1032.40 एकड़ रकवा में पान की फसल की क्षति हुई है. पान फसल की क्षति की मुआवजा के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का प्रतिवेदन जिला पदाधिकारियों एवं संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) कृषि विभाग के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग को उपलब्ध कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version