बिहार : डाकघरों में एक अप्रैल से शुरू नहीं हो सका पोस्ट पेमेंट बैंक, मंत्रालय से तारीख मिलने के बाद होगा शुरू
पटना : सूबे के जिला मुख्यालय के प्रधान डाकघरों में एक अप्रैल से पोस्ट पेमेंट बैंक शुरू नहीं हो सका. हालांकि डाक विभाग ने एक अप्रैल से पोस्ट पेमेंट बैंक शुरू होने का दावा किया था. डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश डाकघर पोस्ट पेमेंट बैंक के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हो […]
पटना : सूबे के जिला मुख्यालय के प्रधान डाकघरों में एक अप्रैल से पोस्ट पेमेंट बैंक शुरू नहीं हो सका. हालांकि डाक विभाग ने एक अप्रैल से पोस्ट पेमेंट बैंक शुरू होने का दावा किया था.
डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश डाकघर पोस्ट पेमेंट बैंक के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हो पाये हैं. कहीं बिजली का काम अधूरा है तो कहीं कंप्यूटर नहीं पहुंचा है. कहीं-कहीं तो कार्यालय ही तैयार नहीं हुआ है. यहीं कारण है कि आधे-अधूरे काम के बीच डाक विभाग
पेमेंट बैंक की शुरुआत नहीं कर पा रहा है.
सेवा शुरू नहीं होने को गंभीरता लेते हुए रविवार को केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा के निजी सचिव नीतेश्वर कुमार पटना आये थे और बिहार डाक परिमंडल के वरीय अधिकारियों से पोस्ट पेमेंट बैंक की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को हर हाल में काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
सूत्रों से मिली के अनुसार बैंक को लेकर ब्रांडिंग का भी काम शुरू नहीं हुआ है. इनमें साइनेज बोर्ड प्रमुख हैं जो अब तक तैयार नहीं हो पाये हैं. हालांकि अधिकारियों का दावा है कि सारा काम पूरा हो चुका है. जब मंत्रालय से बैंक शुरू होने का तारीख एलान होगा, उसी दिन से बैंक काम करना शुरू कर देगा.
मंत्रालय से अभी पोस्ट पेमेंट बैंक शुरू करने की घोषणा जारी नहीं हुई है. तारीख की घोषणा के बाद नियत तारीख को बैंक विधिवत काम करना शुरू कर देगा. उम्मीद है कि इस माह के अंत तक पोस्ट पेमेंट बैंक शुरू हो जायेगा.
– अनिल कुमार, पोस्ट मास्टर जनरल, पूर्वी परिक्षेत्र, बिहार डाक परिमंडल