14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : तेजी से हो रहा नये एप्रन का निर्माण, अगस्त तक चालू होंगे दो पार्किंग बे

पटना : पटना एयरपोर्ट पर दाे नये पार्किंग बे का निर्माण तेजी से चल रहा है. जुलाई में इनका निर्माण पूरा हो जायेगा. अगस्त में इस्तेमाल भी शुरू हो जायेगा. इससे पटना एयरपोर्ट पर बड़े विमानों के छह पार्किंग बे(स्टैंड) हो जायेंगे. इससे बड़ी संख्या में विमानों के परिचालन में मदद मिलेगी और पार्किंग के […]

पटना : पटना एयरपोर्ट पर दाे नये पार्किंग बे का निर्माण तेजी से चल रहा है. जुलाई में इनका निर्माण पूरा हो जायेगा. अगस्त में इस्तेमाल भी शुरू हो जायेगा. इससे पटना एयरपोर्ट पर बड़े विमानों के छह पार्किंग बे(स्टैंड) हो जायेंगे. इससे बड़ी संख्या में विमानों के परिचालन में मदद मिलेगी और पार्किंग के लिए अधिक जगह उपलब्ध होने के कारण विमानों को कम अंतराल पर उतारना संभव होगा.
औटोमेशन सर्विलांस की क्षमता का नहीं हो पा रहा पूरा इस्तेमाल : पिछले दिनों पटना एयरपोर्ट पर ऑटोमेशन सर्विलांस इंस्टॉल किया गया है. इसकी सहायता से तीन-चार मिनट के अंतराल पर विमानों को लैंड किया जा सकता है. लेकिन केवल चार पार्किंग बे होने और विमानों के 30 मिनट का न्यूनतम ठहराव होने के कारणपार्किंग पूरी तरह फुल हो जाता है. इसकी वजह से औटोमेशन सर्विलांस की क्षमता का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है.
नये टर्मिनल के साथ बनेंगे चार नये स्टैंड : इस वर्ष जून जुलाई में नये टर्मिनल भवन का निर्माण शुरू होने के साथ चार नये पार्किंग बे का निर्माण भी शुरू होगा. साथ ही, वर्तमान चार पार्किंग स्टैंड को तोड़कर नये सिरे से इसप्रकार बनाया जायेगा कि सभी दस पार्किंग स्टैंड नये टर्मिनल के एप्रन में एक सीधी कतार में रहें. सभी दस पार्किंग स्टैंड का निर्माण पूरा हो जाने के बाद विमानों के पार्किंग की समस्या पूरी तरह खत्म हो जायेगी.
अधिक समय तक हवा में नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर
पार्किंग स्टैंड खाली नहीं होने के कारण कई बार पटना एयरपोर्ट के ऊपर विमानों को लंबे समय तक चक्कर लगाना पड़ता है. विमानों के देर होने की स्थिति में जब एक साथ कई विमान आ जाते हैं, अक्सर ऐसी स्थिति दिखती है. पिछले जाड़े में कई दिन एक साथ कई विमान पार्किंग स्टैंड के खाली होने के इंतजार में हवा में चक्कर लगाते दिखे थे. दो नये पार्किंग स्टैंड के निर्माण के बाद पटना एयरपोर्ट से नयी रात्रिकालीन विमान सेवाओं के विस्तार में भी मदद मिलेगी.
वर्तमान में केवल चार पार्किंग स्टैंड हैं. इनमें से दो एटीसी ने विमानों के देर से आने या आपातकालीन स्थिति में लैंडिंग के लिए अपने पास रखने का निर्णय किया है. बचे दो स्टैंड इंडिगो को नाइट हॉल्ट के लिए आवंटित है, जिसने 30 अप्रैल से रात्रिकालीन सेवा के लिए शेडयूल ले रखा है. पार्किंग बे खाली नहीं होने से मांग के बावजूद नाइट हॉल्ट की सुविधा देने में एयरपोर्ट प्रबंधन सक्षम नहीं है. नये पार्किंग स्टैंड उपलब्ध रहने पर स्थिति सुधरेगी.
अगस्त तक चालू कर देंगे
एप्रन एरिया के विस्तार और पार्किंग स्टैंड का निर्माण चल रहा है. इसे पूरी तरह तैयार कर अगस्त तक चालू कर देंगे.
-एनके चौधरी, डीजीएम, सिविल, पटना एयरपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें