पटना : एनटीपीसी क्षेत्र में मानसून से पहले हो नाला निर्माण

पटना : एनटीपीसी के किसानों द्वारा जलजमाव की शिकायत पर एनटीपीसी बाढ़ में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी कुमार रवि, अपर समाहर्ता वजैनउद्दीन अंसारी व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के अलावा एनटीपीसी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 9:12 AM
पटना : एनटीपीसी के किसानों द्वारा जलजमाव की शिकायत पर एनटीपीसी बाढ़ में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी कुमार रवि, अपर समाहर्ता वजैनउद्दीन अंसारी व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के अलावा एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक विनोद चौधरी सहित कई वरीय पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि एनटीपीसी के एरिया में फ्लाई एस डायक है, उसकी बाउंड्री में 8.5 किमी का नाला निर्माण होना है.
प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने एनटीपीसी को निर्देश दिया कि सक्षम प्राधिकार से अनुमति लेकर नाले की चौड़ाई को पांच मीटर तथा गहराई दो मीटर को एक सप्ताह में पूरा किया जाये तथा पांच मीटर से दस मीटर चौड़ाई को मानसून अवधि के पूर्व पूर्ण कराया जाये ताकि जलजमाव का स्थायी समाधान हो सके.
गौरतलब है कि एनटीपीसी एरिया से जलनिकासी के लिए एनटीपीसी से गंगा की तरफ नाले का निर्माण होना है, उसमें भी पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन संबंधी समस्याएं हैं. तकनीकी समस्या के कारण मुआवजे का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
बैठक में यह निर्णय हुआ कि एनटीपीसी तकनीकी समस्या से जिला प्रशासन को अवगत कराये. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रिक्यूजीशन भेज कर मुआवजे की राशि एनटीपीसी से प्राप्त कर लें. मुआवजे के वितरण की कार्रवाई कर गंगा की तरफ नाला निर्माण का कार्य माॅनसून अवधि के पूर्व पूर्ण कर लिया जाये का भी निर्देश दिया गया.
बैठक में ग्रामीण श्रवण कुमार एवं शैलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा अनुरोध किया गया कि बमपुर में एक कलवर्ट का निर्माण कराया जाये. ढ़ीबर से पंडारक तक बांध बनाया जाये.

Next Article

Exit mobile version