तेजस्वी यादव ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- सरकार के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं

पटना : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने हमेशा बिहार में डबल इंजन की सरकार चलने की बात कही. तेजस्वी लगातार केंद्रीय एजेंसियों को पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर अपने परिवार के ऊपर कार्रवाई करने की बात की. बजट सत्र के अंतिम दिन तेजस्वी ने एलान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 4:38 PM

पटना : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने हमेशा बिहार में डबल इंजन की सरकार चलने की बात कही. तेजस्वी लगातार केंद्रीय एजेंसियों को पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर अपने परिवार के ऊपर कार्रवाई करने की बात की. बजट सत्र के अंतिम दिन तेजस्वी ने एलान किया कि वह नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. इसी क्रम में आज तेजस्वी यादव नेरिपोर्टकार्ड पेश करते हुए कहा कि सरकार ने स्वयं सदन में माना है कि कई तरह बड़े घोटाले बिहार में सामने आये हैं, जिनकी संख्या 36 है, लेकिन सरकार उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

प्रतिपक्षके नेता तेजस्वी यादवने रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि सरकार सात निश्चय भूल गयी. वहीं दूसरी ओर इस रिपोर्ट कार्ड पर हमला बोलते हुए जदयू के नेता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यह बतायें कि वह 28साल की उम्र में 28 संपत्तियों के मालिक कैसे हो गये. तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार प्रत्येक साल रिपोर्ट कार्ड जारी करती है, लेकिन इस साल इसलिए जारी कर रही है, क्योंकि सरकार के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है. बिहार में 36 से ज्यादा घोटाले हो चुके हैं लेकिन किसी भी अधिकारी और नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार आगे के बजाय पीछे की ओर जा रही है.

तेजस्वी यादव ने शराब पीकर भाजपा नेता द्वारा स्कूली बच्चों को कुचलने और अश्विनी चौबे के साथ गिरिराज सिंह के बयानों का भी जिक्र किया. तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली और नागपुर से सरकार चलाया जा रहा है. बिहार में दलितों पर अत्याचार में बढ़ोतरी हुई है. शराबबंदी को पूरी तरह फेल बताते हुए कहा कि शराब की होम डिलिवरी खुलेआम हो रही है . इस कानून के जरिए दलितों और अति पिछड़ों पर अत्याचार किया जा रहा हैं. इस कानून के तहत बंद एक लाख तीस हजार में से ज्यादातर लोग दलित और अति पिछड़े हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति दयनीय है. शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है. तेजस्वी ने पूछा कि नीतीश कुमार बताएं कि वो सात निश्चय का काम कर रहे हैं या फिर आरएसएस के एजेंडा को पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सूबे में खेल और खिलाड़ियों का भी बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि बिहार में आरपीएस टैक्स लिया जा रहा है. डबल इंजन की सरकार बिहार को स्पेशल स्टैटस और स्पेशल पैकेज दिलाने में विफल साबित हो रही है जबकि केंद्र और राज्य में एक गठबंधन की सरकार है. स्पेशल पैकेज के नाम पर बिहार के लोगों के साथ धोखा दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-
बिहार : फेसबुक पर विवादास्पद पोस्ट डालने के बाद सीतामढ़ी में तनाव, डीएम-एसपी कर रहे कैंप

Next Article

Exit mobile version